WrestleMania BackLash के समापन के बाद WWE ने घोषणा कर दी है कि Hell in a Cell 2021 अगला पीपीवी होने जा रहा है और इस पीपीवी का आयोजन 20 जून (भारत में 21 जून) को होगा। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि Hell in a Cell पीपीवी का आयोजन हर साल सितंबर या अक्टूबर में कराया जाता था।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें द ग्रेट खली इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैंइस साल यह पीपीवी शायद इसलिए पहले कराया जा रहा है ताकि Money in the Bank पीपीवी का आयोजन जुलाई के महीने में लाइव ऑडियंस के सामने कराया जा सके। अभी Hell in a Cell 2021 के लिए ज्यादा बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला है और इस आर्टिकल में हम इस पीपीवी के मैच कार्ड की भविष्यवाणी करने वाले हैं।8- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर (Hell in a Cell मैच)The ALL MIGHTY #WWEChampion is here!#WWERaw pic.twitter.com/dROnrlCqnw— WWE (@WWE) May 18, 2021बॉबी लैश्ले WrestleMania BackLash में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हुए मैच में स्ट्रोमैन को पिन करके अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। इस पीपीवी के बाद हुए Raw में मैकइंटायर ने लैश्ले का सामना करना चाहा लेकिन उनकी जगह कोफी किंग्सटन को मैच लड़ने का मौका मिला।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: खतरनाक सुपरस्टार हो सकता है रोमन रेंस का अगला प्रतिदंद्वी, ड्रू मैकइंटायर को कंपनी छोड़ने को कहा गयाइस मैच में मैकइंटायर की मदद से कोफी ने लैश्ले को हरा दिया और ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर और लैश्ले की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है। यही कारण है कि अगले पीपीवी में मैकइंटायर और लैश्ले Hell in a Cell मैच में मुकाबला करते हुए नजर आ सकते हैं।7- बियांका ब्लेयर vs बेली vs साशा बैंक्स (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच).@itsBayleyWWE is FUMING! 😡#WMBacklash @BiancaBelairWWE pic.twitter.com/7Rb2KzNA1t— WWE (@WWE) May 17, 2021बियांका ब्लेयर WrestleMania BackLash में बेली को हराकर अपना SmackDown विमेंस टाइटल रिटेन करने में सफल रही थी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि यह फ्यूड जारी रह सकता है और इस फ्यूड में साशा बैंक्स की भी एंट्री हो सकती है जो कि पिछले कुछ वक्त से WWE में नहीं दिखाई दी है।अगर ऐसा होता है तो Hell in a Cell में इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया जा सकता है। यह बात तो पक्की है कि अगर ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया जाता है तो इस मैच के दौरान बियांका ब्लेयर को अपना टाइटल रिटेन करने में काफी परेशानी आने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं