WWE Rumor Roundup के नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त WWE से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आ रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि WrestleMania BackLash पीपीवी हाल ही में संपन्न हुआ और आपको बता दें, इस पीपीवी में दो बड़े सुपरस्टार्स के चोटिल होने की खबर सामने आई है। इसके अलावा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के फ्यूचर को लेकर भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईवहीं, एक दिग्गज पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को कंपनी छोड़ते हुए देखना चाहते हैं। साथ ही, यह भी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही Raw और SmackDown में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- ड्रू मैकइंटायर को WWE छोड़ते हुए देखना चाहते हैं विंस रूसोSportskeeda के Legion of Raw पर बात करते हुए विंस रूसो ने कहा कि WWE में ड्रू मैकइंटायर का सही तरह इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। रूसो का मानना है कि ड्रू मैकइंटायर की कोई गलती न होने के बावजूद भी उनके ब्रांड वैल्यू में कमी आई है। यही नहीं, विंस रूसो ने WWE पर आरोप लगाया कि उन्हें स्टार बिल्ड करना नहीं आता है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनकी SummerSlam 2021 में वापसी कराई जा सकती हैइसके साथ ही विंस रूसो ने मैकइंटायर को सलाह देते हुए कहा कि WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्हें जॉन सीना और द रॉक के पद्चिन्हों पर चलते हुए हॉलीवुड में चले जाना चाहिए क्योंकि कंपनी को उनकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है। रूसो ने कहा कि मैकइंटायर चाहे तो वह बहुत बड़े एक्शन स्टार बन सकते हैं। इसके साथ ही रूसो ने यह भी कहा कि रेसलिंग से लगाव होने की वजह से ड्रू मैकइंटायर शायद ही WWE छोड़ना चाहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं