साल 2020 में COVID-19 महामारी ने दस्तक दी, जो महीने दर महीने विकराल रूप लेती गई और इसका सीधा असर WWE पर भी पड़ा। WWE के शोज़ से लाइव क्राउड गायब हो चुका था, वहीं 2020 में WWE के इतिहास में पहली बार रेसलमेनिया (WrestleMania) का आयोजन बिना लाइव ऑडियंस के हुआ।WWE को इससे काफी नुकसान झेलना पड़ा, इस कारण पिछले साल WrestleMania 36 के बाद 20 से भी अधिक रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था। उससे एक साल बाद 2021 में अप्रैल के महीने में कई सुपरस्टार्स को रिलीज़ किया गया और करीब डेढ़ महीने बाद कुछ और सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको पूर्व WWE सुपरस्टार लाना के बारे में जाननी चाहिएइस साल WWE अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), समोआ जो (Samoa Joe), एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) और मर्फी (Murphy) जैसे बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर चुकी है। इस आर्टिकल में हम WWE से रिलीज़ हो चुके ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो इस साल के अंत तक वापसी कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार्स जो WWE में अपने असली नाम का उपयोग करते हैंब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में वापस आ सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99)ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत वायट फैमिली के मेंबर के रूप में हुई और आने वाले सालों में वो कंपनी के बड़े सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए। इस बीच वो कई पूर्व चैंपियंस के खिलाफ स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने और WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन भी बने।बुकर टी ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट कर कहा था कि, "स्ट्रोमैन WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे। जैसा मैंने सुना है WWE से वो बहुत अच्छी कमाई कर रहे थे, कंपनी अपने बजट में कटौती कर रही है और उन्हें मिलने वाली इतनी ज्यादा राशि ही एक कारण हो सकती है कि स्ट्रोमैन को रिलीज़ करने का फैसला लिया गया।"What a chapter in life. Thank you!!!!!— Braun Strowman (@BraunStrowman) June 2, 2021बुकर टी का इस तरह का बयान दर्शा रहा है कि जैसे ही WWE में स्थिति बेहतर होगी, स्ट्रोमैन की वापसी कराई जा सकती है। जाहिर तौर पर वापसी से पहले उन्हें मिलने वाले पैसों में भी कटौती की जा सकती है।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो उम्र में जॉन सीना से काफी बड़े हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!