WWE ने पिछले साल और इस साल भी कई सुपरस्टार्स को बजट में कटौती के कारण रिलीज़ किया था। जिनमें ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) और मर्फी (Murphy) जैसे बड़े नाम शामिल रहे। वहीं AEW (ऑल एलीट रेसलिंग), Impact Wrestling और NWA ने भी खुद को फायदा पहुंचाने के लिए इनमें से कुछ सुपरस्टार्स को साइन किया है।चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green), एंड्राडे (Andrade) और एलिस्टर ब्लैक समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स को दूसरी जगह काम मिल चुका है। मगर अभी भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो नई जगह काम ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर कुछ रेसलर्स के नॉन-कम्पीट क्लॉज़ को खत्म होने में अभी भी समय है।WWE released basically a full roster in 2021 😂 pic.twitter.com/YcOzKU3FJV— Chris Deez (@PWCDeez) June 27, 2021उम्मीद है कि आने वाले महीनों में सभी प्रतिभाशाली प्रो रेसलर्स को किसी ना किसी प्रोमोशन में काम जरूर मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं, जिन्हें अभी तक किसी दूसरी जगह काम नहीं मिला है।पूर्व WWE सुपरस्टार एरिक रोवन को नहीं मिला अभी कामErick Redbeard in AEWI LOVE ITgreat moment after the 6 man tag#AEWDynamite pic.twitter.com/TaYb9JNuux— L1ve2Win (@L1ve2Win) December 31, 2020एरिक रोवन ने साल 2012 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और आगे चलकर उन्हें द वायट फैमिली के मेंबर के रूप में पहचान मिली। वहीं वायट फैमिली से अलग होने के बाद ल्यूक हार्पर के साथ ब्लजिन ब्रदर्स के साथ टीम बनाई और इस दौरान SmackDown टैग टीम चैंपियंस भी बने। रोवन को इस बीच डेनियल ब्रायन का साथी बनाकर बड़ा पुश देने का प्रयास किया गया, मगर सफल नहीं हो पाए।आपको याद दिला दें कि रोवन पूर्व NXT चैंपियन और 2 बार SmackDown टैग टीम चैंपियन रहे हैं। 2020 में उन्हें WWE ने रिलीज़ करने का फैसला लिया था, दुर्भाग्यवश अभी तक उन्हें किसी दूसरी जगह काम नहीं मिल पाया है। इस दौरान वो AEW द्वारा ब्रोडी ली के सम्मान में आयोजित इवेंट में नजर आए थे, लेकिन किसी अन्य प्रोमोशन के साथ उन्होंने फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।