रोमन रेंस जैसी कामयाबी हासिल करने का सपना हर कोई प्रोफेशनल रैसलर देखता है। लेकिन इस तरह की कामयाबी मिल पाना बेहद ही मुश्किल काम है। रैसलिंग खासकर WWE पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होता है, इस वजह से किसी रैसलर का लगातार शोहरत की बुलंदियां चढ़ना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। द बिग डॉग को देखकर ऐसा लगता है कि वो शायद अपनी किस्मत ऊपर से लिखकर आए हैं। 2012 में द शील्ड के रूप में डैब्यू करने वाले रोमन रेंस ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। थोड़े ही समय में रोमन, विंस मैकमैहन के चहेते बन गए और वो उन्हें कंपनी का अपना चेहरा बनाने की कोशिश में कई सालों से लग गए हैं। रेंस ने कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जो बाकी रैसलरों के लिए तोड़ना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा।
6 मैन टैग टीम मैच में 6 महीने तक कोई हार नहीं
डैब्यू के बाद से ही WWE मैनेजमेंट की नजरें रोमन रेंस पर थी क्योंकि उनकी कद काठी काफी शानदार थी और वो अच्छा मैच लड़ते थे। द शील्ड डैब्यू के करीब 6 महीने तक 6 मैन टैग टीम मैच नहीं हारी। रोमन रेंस के साथ-साथ ये रिकॉर्ड डीन और सैथ के नाम भी है, क्योंकि दोनों शील्ड का हिस्सा रहे हैं। WWE में फिर कभी द शील्ड जैसी टीम दिखे या ऐसी बुकिंग की जाए, इस बात की संभावानाएं काफी कम नजर आती हैं। शील्ड ने WWE की तकदीर ही बदलकर रख दी। इसे भी पढ़ें: 5 कारण जो ये बताते हैं कि अंडरटेकर WrestleMania 34 के बाद रिटायर हो सकते हैं
रोमन रेंस की रैसलमेनिया स्ट्रीक
द बिग डॉग ने अपने छोटे से WWE करियर में रैसलमेनिया में जो कमाल किया है, वो बड़े-बड़े लैजेंड नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अब तक लगातार 3 रैसलमेनिया को हैडलाइन किया है और लगभग चौथी मेनिया को हैडलाइन करने की दहलीज़ पर खड़े हैं। रैसलमेनिया इतिहास पर नजर डालें, तो रोमन रेंस अकेले ऐसे रैसलर हैं, जिन्होंने मेनिया में ट्रिपल एच और द अंडरटेकर दोनों को मात दी है। अगर वो रैसलमेनिया 34 में लैसनर को हरा पाए तो ब्रॉक लैसनर समेत ट्रिपल एच और टेकर को हराने वाले पहले रैसलर बन जाएंगे।
सर्वाइवर सीरीज़ का रिकॉर्ड
सर्वाइवर सीरीज़ WWE के बिग 4 पीपीवी में शामिल है। रोमन रेंस का सर्वाइवर सीरीज़ में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 2013 की सर्वाइवर सीरीज़ में अकेले अपने दम पर टीम को जीत दिलवाई थी। रेंस ने इस मैच में जिमी उसो और कोडी रोड्स को एलिमिनेट किया। उसके बाद उन्होंने गोल्डस्ट और रे मिस्टीरियो को भी एलिमिनेट किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले साल की सर्वाइवर सीरीज़ में 3 रैसलरों को एलिमिनेट किया था लेकिन रेंस का रिकॉर्ड तोड़ने से वो चूक गए और शायद ही कोई उनका ये रिकॉर्ड तोड़ पाए।
रॉयल रम्बल का रिकॉर्ड
रेंस ने साल 2014 में रॉयल रम्बल का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जब उन्होंने 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। ऐसा करते वक्त उन्होंने केन के 11 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। केन ने ये रिकॉर्ड 2001 में बनाया था। केन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोमन रेंस को 13 साल लगे थे। 30 रैसलरों के रम्बल मैच में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करना बहुत बड़ी बात है। ऐसा फिर कभी हो पाना बहुत ही मुश्किल लगता है।
लगातार 3 रैसलमेनिया को हैडलाइन करने वाले सबसे युवा WWE सुपरस्टार
WWE रैसलमेनिया इतिहास में सबसे ज्यादा मेनिया को हैडलाइन करने का रिकॉर्ड हल्क होगन के नाम है। हल्क होगन ने लगातार 4 रैसलमेनिया को हैडलाइन किया था। रोमन रेंस ने लगातार 3 मेनिया को हैडलाइन कर चुके हैं। अगर वो ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल टाइटल मैच को हैडलाइन कर पाए तो उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर लगेंगे। रेंस ने रैसलमेनिया 31 में लैसनर, सैथ रॉलिंस, 32 में ट्रिपल एच और 33 में द अंडरटेकर का सामना किया था। इस बार रोमन रेंस का सामना रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा।