वैम्पीरो
1990 के दशक में भूतों पर आधारित किताबें या फिल्में काफी सफलता प्राप्त हो रही थीं। WCW भी उन दिनों WWE को कड़ी टक्कर दे रही थी इसलिए अच्छी स्टोरीलाइंस बनाने के लिए WCW ने वैम्पीरो के कैरेक्टर को फैंस के सामने लाने का फैसला लिया।
वो अपने चेहरे पर सफेद पेंट कर एंट्री लेते और एंट्री के दौरान वो किसी असली पिशाच से कम दिखाई नहीं पड़ते थे।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 रियल लाइफ कपल जो एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं
द बूगीमैन
द बूगीमैन का कैरेक्टर असल में लोगों लोगों को डराने के लिए ही बनाया गया था। उनकी एंट्री काफी भयानक होती थी और जब भी वो कीड़े खाते तो हर कोई व्यक्ति उनके पास आने में भी संकोच करता था।
बूगीमैन ने अपने डेब्यू मैच में साइमन डीन को मात दी और कुछ समय बाद ही वो उस समय WWE चैंपियन रहे जेबीएल के खिलाफ फ्यूड में शामिल हुए। उनका कैरेक्टर इतना सफल होने के बाद भी दुर्भाग्यवश वो कभी WWE चैंपियन नहीं बन पाए।