WWE में महिला रेसलर्स की ट्रेनिंग भी पुरुष रेसलर्स की जितनी कड़ी होती है। ऐसा कई बार देखा गया है कि एकसाथ काम करते समय उनके बीच संबंध काफी अच्छे भी हो जाते हैं, जिनमें से कुछ आगे चलकर एक-दूसरे के साथ शादी भी करते हैं।अक्सर ऐसा भी देखा गया है कि ये रियल लाइफ कपल एक ही समय एक ही स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हों, फिर चाहे टीम के तौर पर या एक-दूसरे के खिलाफ। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE के उन कपल्स से आपको अवगत कराने वाले हैं जो एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो दूसरे खेलों में भी हाथ आजमा चुके हैंWWE NXT: मिया यिम और कीथ लीI hope everyone is having a great day, especially Keith Lee and Mia Yim ❤️ pic.twitter.com/XRMAawCGGo— Sami & Mustafa's Ghulam (@MelaninBliss99) February 28, 2019मिया यिम और कीथ ली के रियल लाइफ कपल होने की बात तब तक उजागर नहीं की गई थी जब तक इन दोनों ने NXT में सफलता प्राप्त नहीं कर ली। दोनों कई बार एक-दूसरे के पार्टनर के तौर पर भी रिंग साझा कर चुके हैं तो एक-दूसरे के खिलाफ भी मैच लड़ चुके हैं।WWE में आने से पहले दोनों Beyond Wrestling में काम किया करते थे और इसी दौरान इनके बीच सिंगल्स मैच लड़ा गया, जिसमें मिया को जीत मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी विंस मैकमैहन ने असल जिंदगी में मदद कीWWE NXT: कैंडिस ली रे और जॉनी गार्गानोthe matt riddle stan after candice lerae and johnny gargano don’t block their fanpages pic.twitter.com/sdtUKsiJav— 🥰 (@johnnyslerae) July 30, 2020कैंडिस ली रे WWE में आने से पहले इंडिपेंडेंट सर्किट पर कई पुरुष रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ चुकी थीं। दोनों की शादी भी WWE में आने से कुछ समय पहले हुई थी और दोनों के बीच सिंगल्स मैच भी उससे कुछ समय पहले ही लड़ा गया था।Absolute Intense Wrestling में इनके बीच मैच हुआ जिसमें कैंडिस विजयी साबित हुई थीं। उसके बाद दोनों समय-समय पर NXT में भी एक टीम के तौर काम करते आए हैं और अपना आखिरी मिक्स्ड टैग टीम मैच उन्होंने जून 2010 में कीथ ली और मिया यिम के खिलाफ लड़ा जिसमें उन्हें जीत मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने विंस मैकमैहन को धमकी दी