हर एक फैन एक-न-एक बार जरूर सोचता है कि वो बड़े रेसलर्स की तरह रिंग में कदम रखे और अपना नाम कमाए। बहुत से लोग इसमें हाथ आजमाते हैं लेकिन वो सफल नहीं हो पाते हैं। WWE या रेसलिंग जगत में प्रसिद्ध होने और अच्छा रेसलर बनने के लिए एक व्यक्ति को कम उम्र से ही तैयारी शुरू करना पड़ती है।WWE में आने के लिए सुपरस्टार्स को सालों की मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें ट्रेनिंग और इंडिपेंटेंट सिन पर लंबा समय बिताकर सबको प्रभावित करना पड़ता है और फिर उन्हें WWE में आने का मौका मिलता है। कई ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हे WWE में आने के लिए सालों की मेहनत लगी।Matt Hardy is a legend... he’s performed with WWE since the New Generation Era.... he fought Nikolai Volkoff.... why did he have a match like that???? #Raw pic.twitter.com/8hH5HtoFym— Satta ✨🍷 (@SattaLaFleur) January 21, 2020इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिन्हे काफी कम उम्र में WWE के टेलीविजन पर आने का मौका मिला। WWE की रिंग में काम करने वाले कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी है जो काफी कम उम्र में लड़ते हुए नजर आए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने काफी कम उम्र में WWE में मैच लड़ा। 3- पूर्व WWE स्टार मैट हार्डी: 19 सालMy thoughts & prayers go out to the family & friends of Nikolai Volkoff. Nikolai was my very FIRST @WWE match in 1994 & proved to be a true gentleman when I encountered him many years later down the road. May you REST IN PEACE, Mr Volkoff. pic.twitter.com/YfpZgxh7xh— The #MULTIFARIOUS Matthew Hardy (@MATTHARDYBRAND) July 29, 2018मैट हार्डी को हर कोई अपने अनोखे आईडिया और रेसलिंग स्टाइल के लिए जानता है। इस सुपरस्टार्स ने काफी कम उम्र में ही रेसलिंग करना शुरू कर दी थी। उन्होंने WWE के अंदर अपना पहला मैच 1994 में सिर्फ 19 साल की उम्र में लड़ा था। इस दौरान उनका सामना Raw पर निकोलाई वोल्कॉफ से हुआ था।इस मैच में वो जॉबर का किरदार निभा रहे थे और अगले कुछ सालों तक उन्होंने कई मैचों में जॉबर की तरह काम किया। बाद में उन्होंने अपने भाई जैफ हार्डी के साथ टीम बनाई और फिर उन्हें सफलता मिली। अभी वो AEW का हिस्सा है और कुछ सालों बाद उनका रेसलिंग करियर खत्म हो जाएगा।ये भी पढ़ें:- WWE के 3 पूर्व चैंपियंस जिन्होंने AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में चैंपियनशिप जीती है