WWE का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और आज जो सुपरस्टार्स कंपनी का हिस्सा हैं। उनमें से कई बचपन से WWE के फैन रहे हैं और हमेशा विंस मैकमैहन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग में काम करना चाहते थे।साथ ही कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स भी रहे हैं जो दूसरे स्पोर्ट्स भी खेल चुके हैं। जैसे ब्रॉक लैसनर ने साल 2004 में NFL करियर को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी छोड़ने का फैसला लिया था। वहीं गोल्डबर्ग भी NFL का हिस्सा रह चुके हैं। तो आइये जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो दूसरे खेलों में हाथ आजमा चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में अंडरटेकर के अच्छे दोस्त हैंकिंग कॉर्बिन: WWE से पहले बॉक्सिंग और अमेरिकन फुटबॉल एथलीट थेExcuse my wrestling tweet, Michael Cole just called Baron Corbin a former NFL starHe never appeared in a game or made an active roster— Travis Hancock (@TBoneWFNZ) December 16, 2019इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मौजूदा समय में किंग कॉर्बिन WWE में सबसे अधिक नापसंद किए जाने वाले एथलीट्स में से एक हैं। उन्हें अमेरिकन फुटबॉल लीग के 2009 के NFL ड्राफ्ट्स में इंडियानापॉलिस कोल्ट्स ने चुना था, इसके अलावा वो यूनिवर्सिटी लेवल पर भी फुटबॉल प्लेयर रहे।एक अन्य खास बात ये है कि कॉर्बिन का अमेच्योर बॉक्सिंग करियर भी काफी सफल रहा और 3 बार के गोल्डन ग्लव्स चैंपियन बने। लेकिन 2012 में WWE को ज्वाइन करने के बाद उन्होंने अन्य स्पोर्ट्स को छोड़ दिया था।शार्लेट (वॉलीबॉल)Charlotte Flair competed gymnastics before switching to volleyball & then eventually wrestling. Had to connect to gymnastics at least once. pic.twitter.com/0aXC97i39e— Gymnerd turned Homenerd (@peregrin33) April 3, 2017शार्लेट का WWE करियर अपने पिता रिक फ्लेयर की तरह काफी सफल रहा है और उन्होंने साल 2015 में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वो 12 बार की WWE विमेंस चैंपियन हैं और रेसलमेनिया को भी मेन इवेंट कर चुकी हैं।कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि WWE में आने से पहले शार्लेट को वॉलीबॉल में भी काफी सफलता मिली थी। वो हाई स्कूल लेवल पर खेलते हुए NCHSAA स्टेट चैंपियन भी रहीं। लेकिन 2012 में WWE को ज्वाइन करने के बाद उन्होंने वॉलीबॉल को पूरी तरह छोड़ दिया था।