7 बार के डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन अंडरटेकर (Undertaker) का नाम प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में गिना जाता है। कम ही ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अपने पूरे करियर के दौरान WWE के प्रति निष्ठावान रहे, उन्हीं में से एक नाम अंडरटेकर का भी है।उनका 30 साल तक WWE से जुड़े रहना दर्शाता है कि वो उन्होंने इस दौरान कितने अच्छे दोस्त भी बनाए होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो असल जिंदगी में अंडरटेकर के अच्छे दोस्त हैं।ये भी पढ़ें: मौजूदा समय में WWE के 10 सबसे बूढ़े सुपरस्टार्सशेन मैकमैहन WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के बेटे हैं“For the love of mankind, Shane just exploded through our table!”Still can’t believe @ShaneMcMahon jumped off the top of the cell at #WrestleMania32 😯 pic.twitter.com/hXn2MH4BId— SportsCenter (@SportsCenter) March 30, 2020शेन मैकमैहन (Shane Mcmahon), अंडरटेकर को काफी अच्छे तरीके से जानते हैं और दोनों एटीट्यूड एरा से एकसाथ काम करते आए हैं। इस बीच इन्होंने एक टीम भी बनाई जिसका नाम द कॉर्पोरेट मिनिस्ट्री था।रेसलमेनिया 32 के धमाकेदार हैल इन ए सैल मैच के बारे में शेन ने बताया था कि उस मैच को करवाने का आयडिया अंडरटेकर ने ही दिया था। शेन ये भी कह चुके हैं कि वो अंडरटेकर के साथ पिछले 25 साल से हैं और साथ में मस्ती भी करते हैं।ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्सरिक फ्लेयरpic.twitter.com/4UkscwU4WB— WrestleFeed (@WrestleFeedApp) September 17, 2018रिक फ्लेयर (Ric Flair) और अंडरटेकर की मुलाकात WCW में हुई थी और इनकी दोस्ती समय के साथ गहरी होती गई है। फ्लेयर बता चुके हैं कि वो रेसलमेनिया 18 के मैच से पहले बहुत घबराए हुए थे और अंडरटेकर के साथ अच्छी दोस्ती होने के कारण फ्लेयर ने अपनी समस्या को द डेड मैन के साथ शेयर भी किया।अंडरटेकर भी कह चुके हैं कि फ्लेयर के साथ लॉकर रूम साझा करना उनके लिए बहुत सम्मान की बात रही।ये भी पढ़ें: 5 पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अमीर होकर भी सस्ती कार चलाते हैं