डब्लू डब्लू ई (WWE) पिछले कई दशकों से दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड बनी रही है। ये एक बड़ा तथ्य है कि जिसे भी WWE में सफलता प्राप्त होने लगती है वो यहाँ से कम से कम करोड़पति बनकर ही बाहर निकलता है।
कुछ करोड़ों रुपयों की कारों में सफर करना पसंद करते हैं तो कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स भी हैं जो बेहद अमीर होने के बाद भी सस्ती कारों में सफर करते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स
नटालिया 2007 से WWE से जुड़ी रहीं है: 7 लाख रुपए
हार्ट परिवार से संबंध रखने वालीं नटालिया (Natalya) साल 2007 से WWE के साथ जुड़ी रही हैं। वो पूर्व चैंपियन रही हैं और सबसे अमीर विमेंस WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं। लेकिन वो आज भी फॉक्सवैगन सीसी 2011 मॉडल की कार चलाती हैं जिसकी कीमत करीब 10 हजार डॉलर्स यनी साढ़े सात लाख रुपए के करीब है।
शिंस्के नाकामुरा: 8-8.5 लाख रुपए
शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे अनुभवी और टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं। 5 साल से WWE में काम कर रहे हैं और उन्हें महंगे समान का शौक नहीं है जिसमें कार भी सम्मिलित हैं। वो इतने अमीर होते हुए भी माज़दा डेमियो स्काईएक्टिव चलाते हैं जिसकी कीमत करीब 10 हजार यूरो यानी 8 से साढ़े आठ लाख रुपए के बीच है।
डीन एम्ब्रोज़: 18.5 लाख रुपए
हालांकि डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose/Jon Moxley) अब WWE छोड़ चुके हैं और साल 2019 में उन्होंने ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के साथ मल्टी-मिलियन डॉलर्स की डील साइन की थी। उनकी अमीरी पर शायद ही कोई संदेह करे लेकिन आज भी उनके पास हुंडई सैंटाफे चलाते हैं जो एक एसयूवी है। उसकी शुरुआती कीमत करीब 25 हजार डॉलर्स यानी करीब साढ़े 18 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें: WWE में कभी काम नहीं करेंगे ये 6 सुपरस्टार्स