5 पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अमीर होकर भी सस्ती कारों में घूमते हैं

जॉन मोक्सली और डेनियल ब्रायन
जॉन मोक्सली और डेनियल ब्रायन

डब्लू डब्लू ई (WWE) पिछले कई दशकों से दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड बनी रही है। ये एक बड़ा तथ्य है कि जिसे भी WWE में सफलता प्राप्त होने लगती है वो यहाँ से कम से कम करोड़पति बनकर ही बाहर निकलता है।

Ad

कुछ करोड़ों रुपयों की कारों में सफर करना पसंद करते हैं तो कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स भी हैं जो बेहद अमीर होने के बाद भी सस्ती कारों में सफर करते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स

नटालिया 2007 से WWE से जुड़ी रहीं है: 7 लाख रुपए

नटालिया
नटालिया

हार्ट परिवार से संबंध रखने वालीं नटालिया (Natalya) साल 2007 से WWE के साथ जुड़ी रही हैं। वो पूर्व चैंपियन रही हैं और सबसे अमीर विमेंस WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं। लेकिन वो आज भी फॉक्सवैगन सीसी 2011 मॉडल की कार चलाती हैं जिसकी कीमत करीब 10 हजार डॉलर्स यनी साढ़े सात लाख रुपए के करीब है।

Ad

शिंस्के नाकामुरा: 8-8.5 लाख रुपए

माज़दा डेमियो स्काईएक्टिव
माज़दा डेमियो स्काईएक्टिव

शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे अनुभवी और टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं। 5 साल से WWE में काम कर रहे हैं और उन्हें महंगे समान का शौक नहीं है जिसमें कार भी सम्मिलित हैं। वो इतने अमीर होते हुए भी माज़दा डेमियो स्काईएक्टिव चलाते हैं जिसकी कीमत करीब 10 हजार यूरो यानी 8 से साढ़े आठ लाख रुपए के बीच है।

Ad

डीन एम्ब्रोज़: 18.5 लाख रुपए

डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़

हालांकि डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose/Jon Moxley) अब WWE छोड़ चुके हैं और साल 2019 में उन्होंने ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के साथ मल्टी-मिलियन डॉलर्स की डील साइन की थी। उनकी अमीरी पर शायद ही कोई संदेह करे लेकिन आज भी उनके पास हुंडई सैंटाफे चलाते हैं जो एक एसयूवी है। उसकी शुरुआती कीमत करीब 25 हजार डॉलर्स यानी करीब साढ़े 18 लाख रुपए है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE में कभी काम नहीं करेंगे ये 6 सुपरस्टार्स

ब्रॉन स्ट्रोमैन: 13-13.5 लाख रुपए

ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास यही कार है
ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास यही कार है

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उनकी कमाई कम भी नहीं है। वो बड़ी और महंगी कार खरीद सकते हैं लेकिन फिर भी उनके पास किया सोल है, जो एक छोटे साइज़ की एसयूवी कार है। इस कार की कीमत करीब 18 हजार डॉलर्स यानी 13-13.5 लाख रुपए के बीच है।

Ad

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिनकी अजीबोगरीब आदतें जानकर आपको हैरानी होगी

डेनियल ब्रायन: 14-14.5 लाख रुपए

Ad

डेनियल ब्रायन की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। हालांकि उनका नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले WWE सुपरस्टार्स में ना आता हो लेकिन WWE में इतनी सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार को इतने कम पैसे तो नहीं मिलते होंगे जो वो हौंडा फिट नाम की कार चलाएं।

डेनियल और ब्री बैला जब भी बाहर घूमने जाते हैं तो हौंडा फिट लेकर जाते हैं जिसकी कीमत करीब 20 हजार डॉलर्स यानी 14-14.5 लाख रुपए है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications