समरस्लैम WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। हर साल कंपनी इस बड़े पीपीवी में शानदार मुकाबले बुक करता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। WWE के पिछले इवेंट्स की तरह समरस्लैम भी बिना लाइव ऑडियंस के होगा। इसके बावजूद उम्मीद है कि WWE अपने फैंस को लाइव ऑडियंस के बिना भी मुकाबलों से खुश कर देगा। इस समय कुछ मैचों की घोषणा हो गयी है वहीं आने वाले समय में अन्य मैचों की घोषणा भी हो जाएगी। WWE के इस पीपीवी में काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स मैच लड़ने वाले हैं।You Heard It Here First!New Push for Apollo Crews!New HOT theme music Too, when he returns! pic.twitter.com/L2eJ3EGZXq— The Swerve ➐ (@TheSwerveShow) July 26, 2020ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2020 : 3 बड़े मैच जो इस इवेंट में देखने को मिल सकते हैंइसके बावजूद कुछ ऐसे फुल-टाइम सुपरस्टार्स है जो इस इवेंट को मिस करने वाले हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जो इस साल समरस्लैम इवेंट को जरूर मिस करने वाले हैं। 3- WWE के US चैंपियन अपोलो क्रूजCurrent status of the Apollo Crews push... pic.twitter.com/cMxnecDt7e— WrestlingShouldBeFun (@WSBFun) July 20, 2020अपोलो क्रूज को WWE ने पिछले कुछ समय में एक शानदार सुपरस्टार बनाया है। उन्हें अचानक से Raw पर लाया गया और फिर उन्हें बढ़िया पुश मिला। साथ ही वो US टाइटल को जीतने में भी सफल रहे। देखा जाए तो अपोलो क्रूज लंबे समय से नजर नहीं आए हैं। क्रूज को लेकर कई अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आई है। वो अभी आधिकारिक चैंपियन है लेकिन MVP ने खुद को चैंपियन घोषित कर लिया है। इस समय क्रूज पूरी तरह स्टोरीलाइन से भी दूर हो चुके हैं और MVP की दुश्मनी अली के साथ शुरू हो गयी है। WWE समरस्लैम में MVP और अली के बीच मैच बुक कर सकता है। इसके साथ ही अपोलो क्रूज को आराम मिलने वाला है। ये भी पढ़ें:- WWE में सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले 3 सुपरस्टार्स