जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। जॉन सीना 15 से भी ज्यादा सालों से WWE का हिस्सा रहे हैं। अपने सफल WWE करियर के बाद इस दिग्गज ने फिल्मों की ओर रुख किया और इस समय वो अपना पूरा ध्यान एक्टिंग पर लगा रहे हैं। इसके बावजूद 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन समय-समय पर WWE में नजर आते हैं। पिछले कुछ समय में जॉन सीना बड़े इवेंट में मैच लड़ने के लिए आए हैं। हाल ही में रेसलमेनिया में जॉन सीना का सामना ब्रे वायट के खिलाफ हुआ था। इसके मुकाबले के बाद ये दिग्गज WWE में नजर नहीं आए हैं। John Cena Vs Drew McIntyre For The WWE Championship Cena Wins,Turns Heel And Forms The Nwo pic.twitter.com/tO4zCw4GzD— Paddy O’Connor (@PaddyOcVFL) July 22, 2020ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2020: 3 बड़े मैच जो इस इवेंट में देखने को मिल सकते हैंहर एक फैन के मन में सवाल होगा कि जॉन सीना किस पीपीवी में नजर आ सकते हैं। WWE जरूर जॉन सीना को लाइव ऑडियंस के सामने लाने तक इंतजार कर सकता है। इसके बावजूद कुछ ऐसे इवेंट्स है, जहां पूर्व US चैंपियन नजर आ सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 पीपीवी के बारे में जहां जॉन सीना वापसी कर सकते हैं। 3- WWE सर्वाइवर सीरीज 2020#OnThisDayInWWE 5 years ago, @StephMcMahon and @TripleH fired @HEELZiggler, @ERICKROWAN and @Ryback22 for siding with John Cena at Survivor Series against The Authority.Cena's face... 😕 pic.twitter.com/aczqbxcwDl— On This Day in WWE (@WWEotd) January 5, 2020WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में सर्वाइवर सीरीज का नाम भी शामिल है। हर साल WWE इस बड़े इवेंट में बड़े सुपरस्टार्स को बुक करता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सर्वाइवर सीरीज तक WWE लाइव ऑडियंस को लाने में सफल हो जाएगा। लाइव ऑडियंस का फिर WWE में ध्यान खींचने के लिए वो जॉन सीना को बुला सकते हैं। जॉन सीना टीम Raw या SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं। कुछ सालों पहले भी जॉन सीना अचानक से टीम SmackDown का हिस्सा बन गए थे। कुछ ऐसा ही इस बार भी हो सकता है। ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई