डब्लू डब्लू ई (WWE) के चेयरमैन विंस मैकमैहन को अधिकतर लोग क्रूर रवैये वाला व्यक्ति मानते आए हैं। ऐसे काफी लोग रहे हैं जिनके विंस के साथ असल जिंदगी में संबंध अच्छे नहीं रहे हैं, जिनमें कुछ WWE के ही सुपरस्टार्स भी शामिल रहे।
नियमित रूप से इंटरव्यूज में विंस की रणनीतियों पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। अधिकांश लोग उन्हें और उनकी रणनीतियों को अच्छा मानने से इंकार करते हैं इसलिए ये सोच पाना थोड़ा मुश्किल है कि क्या उन्होंने कभी अपने किसी साथी की मदद की होगी।
ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स
WWE हॉल ऑफ फेमर हार्ले रेस
WWE हॉल ऑफ फेमर हार्ले रेस की पिछले साल लंग कैंसर से मौत हो गई थी। हार्ले के निधन के कुछ समय बाद एक पूर्व WWE सुपरस्टार ट्रेवर मुरडॉक ने कहा था कि,
"आपातकाल की स्थिति में हार्ले को एटलांटा से सेंट लुईस शिफ्ट करना था और उन्हें जल्दी से जल्दी ले जाने के लिए मेडिकल फ्लाइट की जरूरत थी। जरूरत के समय WWE को फोन लगाया गया और विंस ने बिना आँख झपके फ्लाइट भेजी थी जिससे हार्ले को बचाया जा सके। दुर्भाग्यवश 2 दिन बाद हार्ले चल बसे।"
मडूसा
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE चेयरमैन रहते विंस के दुश्मनों की संख्या बढ़ती रही है। पूर्व विमेंस चैंपियन मडूसा का नाम भी उन्हीं में से एक था।
कुछ साल पहले मडूसा ने बताया था कि गाड़ी जब्त होने के कारण उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें सड़कों और गलियों पर घूमते हुए जीवन व्यतीत करना पड़ रहा था। मडूसा ने विंस से अपना कर्ज चुकाने का आग्रह किया था जो करीब 80 हजार डॉलर्स था और अगले ही दिन विंस ने चेक साइन कर मुझे भेज दिया था।"
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन की असली में लड़ाई हुई
MVP ने 2005 में WWE के साथ डील साइन की थी
फिलहाल MVP WWE में रॉ रोस्टर का हिस्सा हैं और बॉबी लैश्ले के मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। आपको याद दिला दें कि 2005 में WWE में आने से पहले MVP डकैती और अपहरण मामले का दोषी पाए जाने के कारण 9 साल की जेल काट चुके थे।
वो कई बार कह चुके हैं कि, "विंस ने मेरे संदेहपूर्ण अतीत के कारण भी मुझे WWE में काम करने का अवसर प्रदान किया था।"
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रिंग में रोमन रेंस की बुरी हालत कर सकते हैं
रिक फ्लेयर
The Broken Skull Sessions पॉडकास्ट पर पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने बताया था कि किस तरह विंस ने एक बार उनकी वित्तीय सहायता की थी।
उन्होंने कहा, "मैंने एक समय विंस की मदद की थी और जब मुझे पैसे की जरूरत थी तो उन्होंने मुझे 8 लाख डॉलर्स दिए थे और मुझसे कहा था कि तुम दिवालियापन घोषित कर दो। मुझे पता था कि अगर मैंने ऐसा किया तो मैं खुद से कभी नजरें नहीं मिला पाऊंगा।"
अंडरटेकर
अंडरटेकर और विंस मैकमैहन काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। द डेड मैन यहाँ तक कि ये भी कह चुके हैं कि वो विंस के लिए सीने पर गोली भी खा सकते हैं।
अंडरटेकर ने बताया, "व्यक्तिगत जीवन में मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, जिसका सीधा असर मेरे प्रदर्शन पर भी पड़ने लगा था। विंस ने मुझे ऑफिस में बुलाया और कहा कि तुम्हें अपने द्वारा की गईं चीजों के बारे में सोचना बंद करना होगा। इसी तरह तुम अपनी समस्याओं को भी भुला सकते हो।"
ये भी पढ़ें: WWE के 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो अभी भी वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं