5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने विंस मैकमैहन को धमकी दी

अंडरटेकर की विंस को धमकी
अंडरटेकर की विंस को धमकी

विंस मैकमैहन पिछले करीब 4 दशकों से डब्लू डब्लू ई (WWE) का भार अपने कंधों पर संभाले हुए हैं। 1990 के दशक में वो WWE में कई आइकॉनिक स्टोरीलाइंस का हिस्सा भी बने और एटीट्यूड एरा ने उन्हें WWE के सबसे नापसंद किए जाने वाले व्यक्तियों में से एक बना दिया था।

खैर इन रिंग करियर की बात अलग है लेकिन पिछले 4 दशक में ऐसे भी कई मौके आए जब कंपनी के चेयरमैन को WWE सुपरस्टार्स ने धमकी देने में भी कोई संकोच नहीं किया था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी विंस मैकमैहन ने मदद की

सीएम पंक ने WWE छोड़ने की धमकी दी

सीएम पंक और विंस मैकमैहन
सीएम पंक और विंस मैकमैहन

साल 2011 में सीएम पंक (CM Punk) के पाइपबॉम्ब प्रोमो से एक यादगार स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई थी। रॉ के एंट्रेंस स्टेज पर बैठकर पंक ने प्रोमो दिया और इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि मनी इन द बैंक में वर्ल्ड टाइटल जीतकर वो कंपनी छोड़ देंगे।

विंस की कोशिशों को नाकाम करते हुए पंक, जॉन सीना (John Cena) को हराकर WWE चैंपियन बने और शिकागो के क्राउड के बीच से निकलकर एरीना से बाहर चले गए थे। मिस्टर मैकमैहन के पास पंक को क्राउड के बीच से जाता देखने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

ब्रेट हार्ट की मुकदमा दायर करने की धमकी

ब्रेट हार्ट और विंस मैकमैहन
ब्रेट हार्ट और विंस मैकमैहन

रेसलमेनिया 26 के बिल्ड-अप के दौरान विंस मैकमैहन और ब्रेट हार्ट (Bret Hart) के बीच फ्यूड की शुरुआत हुई। लेकिन बैकस्टेज घटी एक घटना में हार्ट को पैर में चोट आई थी। इसके बावजूद कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में विंस ने केवल कॉन्ट्रैक्ट पर इसलिए साइन किया था जिससे वो ये दर्शा सकें कि हार्ट को कोई चोट नहीं आई है।

इसी कारण ब्रेट हार्ट ने विंस को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने रेसलमेनिया मैच में या उससे पहले कोई चतुराई दिखाने की कोशिश की तो वो उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर देंगे।

ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स

अंडरटेकर ने दी अधमरा करने की धमकी

अंडरटेकर और विंस मैकमैहन
अंडरटेकर और विंस मैकमैहन

साल 2003 में विंस मैकमैहन ने अंडरटेकर के खिलाफ फ्यूड में विजयी साबित होने के लिए ब्रॉक लैसनर और बिग शो की मदद ली थी। स्मैकडाउन के एक एपिसोड में अंडरटेकर को हैंडीकैप मैच में बिग शो और लैसनर का सामना करना था।

मैच से पहले द डेड मैन, विंस के पास गए और कहा कि अगर इस मैच में उन्हें जीत नहीं मिली तो वो विंस को मार-मार कर अधमरा कर देंगे। आखिर में अंडरटेकर को जीत मिली लेकिन बाद में लैसनर और बिग शो ने अंडरटेकर की खूब पिटाई भी की थी।

ये भी पढ़ें: बिना मैच लड़े चैंपियन बनने वाले 3 WWE सुपरस्टार्स

जॉन सीना ने TNA में जाने की धमकी दी

विंस और जॉन सीना
विंस और जॉन सीना

मनी इन द बैंक 2011 के मेन इवेंट में शर्त थी कि अगर जॉन सीना को हार मिली तो उन्हें कंपनी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। अंत में जॉन को हार मिली और उन्हें लगने लगा था कि विंस रेसलमेनिया 28 में द रॉक के खिलाफ मैच के लिए नए प्रतिद्वंदी को ढूंढ सकते हैं।

इसलिए जॉन ने कहा था कि, "अगर मुझे कंपनी से बर्खास्त किया गया तो मैं किसी दूसरी कंपनी के लिए काम करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकूंगा।"

स्टीव ऑस्टिन ने विंस मैकमैहन को नकली बंदूक से डराया

ऑस्टिन और मैकमैहन
ऑस्टिन और मैकमैहन

WWE जजमेंट डे 1998 में अंडरटेकर और केन के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई। विंस के मना करने के बाद भी ऑस्टिन ने मैच में अंडरटेकर और केन पर अटैक कर दिया था, जिससे मैच नो-कॉन्टेस्ट के रूप में समाप्त हुआ।

विंस ने ऑस्टिन को बर्खास्त करने की धमकी दी लेकिन ऑस्टिन ने बिना डरे विंस को पकड़ा, उन्हें खींचकर रिंग में ले आए और उनके ऊपर बंदूक तान दी थी।

ये भी पढ़ें: 11 WWE सुपरस्टार्स जो हॉलीवुड फिल्मों में काम कर पछताते होंगे

विंस मैकमैहन डरे और सहमे हुए थे और हजारों फैंस के सामने उनकी पैंट गीली हो गई थी। लेकिन बाद में ऑस्टिन ने खुलासा करते हुए कहा था कि वो बंदूक नकली थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications