5 WWE सुपरस्टार जिन्होंने स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ दी

Enter caption

पढ़ाई को जीवन का एक ज़रूरी हिस्सा समझा जाता है। किसी ने सही ही कहा है, असली ताकत ज्ञान में है। आपके पास जितना ज़्यादा ज्ञान होगा आप उतने बेहतर इंसान बन पाएंगे। लेकिन ज़रूरी नहीं इस स्कूली ज्ञान ही सब कुछ होता है, कुछ बच्चे स्कूल इसलिए नहीं जाते क्योंकि उनके पास पैसे की कमी होती है और कुछ बच्चे घर पर ही अपनी पढ़ाई करते हैं। वहीं कितने ही बच्चे ऐसे होते हैं जोकि बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं।

इतिहास में ऐसे कई माहान लोग हुए हैं जिन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई बीच में छोड़ दी जैसे कि एल्बर्ट आइंस्टाइन, थॉमस एडिसन, बिल गेट्स। रैसलिंग की दुनिया में भी ऐसे कई टॉप सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी नहीं की लेकिन आज वो WWE पर राज करते हैं।

आइये बताते हैं आपको उन 5 WWE रैसलर्स के बारे में जिन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की।


#5 आर ट्रुथ

Image result for r truth

आर ट्रुथ यानी रॉन किलिंग्स का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ जहाँ पिता तो ड्रग्स बेच कर परिवार का गुज़ारा करना पड़ता था। आर ट्रुथ ने हार्डिंग यूनिवर्सिटी हाई स्कूल से पढ़ाई शुरू की। स्कूल के दौरान वो फुटबॉल खेलते थे और साथ साथ कई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते थे।

आर ट्रुथ ने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया। और अपनी गायकी को बढ़ाने के लिए उन्होंने ने भी पिता की तरह ड्रग्स बेचनी शुरू कर दी। लेकिन इस दौरान आर ट्रुथ को गिरफ्तार कर लिया गया था और 13 महीने उन्होंने जेल में गुज़ारे।

Get WWE News in Hindi here

#4 डीन एम्ब्रोज़

Image result for dean ambrose

डीन एम्ब्रोज़ ओहिओ में बड़े हुए और अपने बचपन के ज़्यादातर दिन उन्होंने पब्लिक हाउसिंग में गुज़ारे। अपने उखड़े,डरे और सहमे बचपन से बाहर निकलने के लिए एम्ब्रोज़ को रैसलिंग ही एक विकल्प लगता था।

अपनी ट्रेनिंग शुरू करने के बाद से डीन एम्ब्रोज़ ने पूरा रैसलिंग की तरफ देने के छोड़ दिया। एम्ब्रोज़ ने पैसे कमाने के लिए पॉपकॉर्न बेचने और रिंग सेट अप करने जैसे काम किये और इसके बाद एम्ब्रोज़ को इंडिपेंडेंट रैसलिंग में जाने का मौका मिल गया।

#3 रिक फ्लेयर

Image result for ric flair

WWE के सबसे खतरनाक रैसलर्स में से एक रिक फ्लेयर टेन्नेस की चिल्ड्रन्स होम सोसाइटी में बड़े हुए। जिस जगह रिक फ्लेयर बड़े हुए वो अपहरण के लिए बदनाम थी और रिक फ्लेयर ने बचपन में ही काफी संघर्ष का सामना किया।

जब किसी ने फ्लेयर को गोद ले लिया इसके बाद फ्लेयर के हालात थोड़े सुधरे और वो उस जगह से बाहर निकल पाए। रिक ने अपना हाई स्कूल खत्म करके यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनिसोटा में दाखिला लिया लेकिन प्रोफेशनल रैसलर बनने के लिए रिक ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

#2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

Image result for stone cold steve austin

ऑस्टिन, टेक्सास में जन्मे इस दिग्गज रैसलर ने अपना ज़्यादातर बचपन एड्ना में गुज़ारा जहां स्टीव को उनकी माँ और सौतेले पिता ने पाला। ऑस्टिन ने एड्ना हाई स्कूल पूरा करके यूनिवर्सिटी ऑफ़ नार्थ टेक्सास में फुटबॉल स्कॉलरशिप ली।

लेकिन एक चोट ने ऑस्टिन का फुटबॉल करियर ख़त्म कर दिया। उन्हें यूनिवर्सिटी छोड़नी पड़ी क्योंकि अंत में मैथ्स और एकाउंटेंसी में उनके नंबर पर्याप्त नहीं थे। और इसके बाद अलग अलग काम करते करते ऑस्टिन रैसलिंग की दुनिया तक पहुँच गए।

#1 हल्क होगन

Image result for hulk hogan

16 साल की उम्र तक हल्क होगन का रैसलिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं था। होगन एक टैलेंटेड म्यूजिशियन थे और उन्होंने सालों तक फ्लोरिडा में अलग अलग बैंड्स के लिए परफॉर्म किया। हाई स्कूल ख़त्म करने के बाद होगन ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ फ्लोरिडा में दाखिला लिया।

लेकिन म्यूजिक के रास्ते में अब पढ़ाई आड़ेआने लगी थी और इसी कारण से बिना अपनी डिग्री पूरी किये होगन ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। बाद में होगन ने अपना बैंड बनाया और साथ ही जिम में ट्रेनिंग करनी शुरू की।

Quick Links

Edited by उदित अरोड़ा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications