#1 हल्क होगन
Ad

16 साल की उम्र तक हल्क होगन का रैसलिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं था। होगन एक टैलेंटेड म्यूजिशियन थे और उन्होंने सालों तक फ्लोरिडा में अलग अलग बैंड्स के लिए परफॉर्म किया। हाई स्कूल ख़त्म करने के बाद होगन ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ फ्लोरिडा में दाखिला लिया।
लेकिन म्यूजिक के रास्ते में अब पढ़ाई आड़ेआने लगी थी और इसी कारण से बिना अपनी डिग्री पूरी किये होगन ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। बाद में होगन ने अपना बैंड बनाया और साथ ही जिम में ट्रेनिंग करनी शुरू की।
Edited by उदित अरोड़ा