5 रैसलर्स जिनके विलन बनने से सब हैरान हो गए

Daniel Bryan shockingly turned heel this week on SmackDown

साल 2018 WWE के लिए काफी अलग रहा है। इस साल काफी सारे बड़े फेस रैसलर्स ने अपना हील टर्न किया। सबसे पहले शिंस्के नाकामुरा ने WWE रैसलमेनिया 34 में अपनी हार के बाद एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना हील टर्न किया। इसके बाद नाया जैक्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, निकी बैला और यहां तक कि द बिग शो ने भी अपना हील टर्न किया है।

WWE फैंस को पिछले कुछ महीनों के अंदर ऐसे हील टर्न देखने को मिल चुके हैं जिन्होंने सभी को चौंका के रख दिया था। अगर सही तरीके से चीजें की गई तो एक हील रैसलर कंपनी कपड़ा सुपरस्टार बन सकता है और बेबी फेस रैसलर को भी काफी फायदा हो सकता है। आइए जानें ऐसे पांच हील टर्न के बारे में जिन्होंने पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था।

#5 रैंडी ऑर्टन

You wouldn't want to mess with this man!

इनके लिए साल 2018 काफी बेकार रहा था लेकिन ऐसा सिर्फ शुरुआती समय में हुआ। 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके रैंडी ऑर्टन ने इस साल एक्सट्रीम रूल्स के अंदर अपनी वापसी की और आते ही उनका सामना शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ जो उस समय पर एक हील थे।

उस वक़्त ऑर्टन फेस के तौर पर काम कर रहे थे और ऐसा लगा कि नाकामुरा और इनकी दुश्मनी आगे देखने को मिलेगी लेकिन तभी ऑर्टन ने नाकामुरा के दुश्मन जैफ हार्डी को अपना फिनिशर देकर अपना हील टर्न किया। एक हील बनने के बाद से ही ऑर्टन का करियर फिर से अच्छा हुआ और हैल इन ए सैल में जैफ हार्डी के साथ मुकाबला लड़ते हुए इन्होंने दिखाया कि वह कितनी क्रूरता के साथ अपने विरोधी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। फ़िलहाल ऑर्टन मिस्टीरियो के साथ दुश्मनी कर रहे हैं और शायद इनके साथ भी वह ऐसा ही कुछ करेंगे।

youtube-cover

WWE की ब्रेकिंग और अहम खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

#4 बैकी लिंच

Enter caption

इस साल समरस्लैम पे-पर-व्यू में बैकी लिंच का सामना शार्लेट फ्लेयर और कार्मेला के साथ हुआ। यह मुकाबला स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए था जहां पर लिंच की हार हुई। अपनी हार के बाद लिंच ने शार्लेट के खिलाफ अपना हील टर्न किया और उसके तुरंत WWE यूनिवर्स की पसंदीदा विमेंस रैसलर बन गईं।

उन्होंने WWE एवोल्यूशन शो में एक शानदार लास्ट विमेन स्टैंडिंग मुकाबला भी दिया था जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया। सर्वाइवर सीरीज में हमें रोंडा राउजी बनाम बैकी लिंच के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला देखने को मिलने वाला था। हालांकि चोट लगने के कारण WWE ने इस मुकाबले में एक बड़ा बदलाव किया और लिंच की जगह शार्लेट को शामिल कर दिया।

अब अफवाहों के अनुसार लिंच का सामना रोंडा राउजी से ही होगा लेकिन रैसलमेनिया 35 में जहाँ दोनों रैसलर्स शो को मेन इवेंट करते हुए भी नजर आ सकती हैं।

#3 जॉनी गार्गानो

NXT के अंदर पिछले कुछ समय से एक काफी दिलचस्प स्टोरीलाइन देखने को मिल रही थी। स्टोरीलाइन में एलिस्टर ब्लैक पर हमला हुआ था और यह कोई नहीं जानता था कि ऐसा किसने किया है। 25 जुलाई को NXT के एपिसोड में वह अपनी चैंपियनशिप को हार गए थे और इसका कारण जॉनी थे।

8 अगस्त 2018 को एलिस्टर का सामना जॉनी गार्गानो ऐसा होने वाला था कि नहीं हो पाया क्योंकि एलिस्टर पार्किंग लॉट में बेहोश पड़े थे। इस हमले के कारण ना केवल एलिस्टर को अपनी खोयी हुई चैंपियनशिप को जीतने का मौका नहीं मिला बल्कि NXT के फैंस भी इस बात को जानने के लिए तड़प रहे थे कि इनपर हमला करने वाला रैसलर कौन है।

इस हमले के बाद वह 2 महीनों तक नजर नहीं आए और 17 अक्टूबर को उन्होंने अपनी वापसी की और यह पता लगाया कि गार्गानो ने ही उन पर हमला किया था। उस समय जॉनी एक बड़े बेबी फेस रैसलर थे और इस हमले के बाद उन्होंने अपना हील टर्न करते हुए सभी को चौंका दिया।

youtube-cover

#2 डेनियल ब्रायन

The American Dragon is on top again

इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में डेनियल ब्रायन ने अपना हील टर्न किया। काफी सालों से वह WWE के बड़े बेबी फेस रैसलर बने हुए थे और एजे स्टाइल्स के खिलाफ हील टर्न करके WWE चैंपियन बने।

इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ और इस मुकाबले का अंत डेनियल ब्रायन के हील टर्न के साथ हुआ। ब्रायन ने स्टाइल्स लो ब्लो देकर इस मैच को खत्म किया और नए WWE चैंपियन बने। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि ब्रायन इस तरीके से अपना हील टर्न करेंगे।

youtube-cover

#1 डीन एम्ब्रोज़

Enter caption

यह WWE इतिहास के सबसे चौंकाने वाले हील टर्न्स में से एक हैं। रोमन रेंस ने कुछ हफ्तों पहले यह घोषणा की कि उन्हें एक तरह का ब्लड कैंसर है और वह WWE से कुछ समय के लिए जा रहे हैं। उन्होंने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी कंपनी को वापस सौंप दी और वह चले गए।

इस शो के अंत में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर का सामना किया। यह मुकाबला रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए था। इस मुकाबले को दोनों रैसलर ने जीता और नए WWE रॉ टैग टीम चैंपियन बने।

हालांकि इन सभी के बाद एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस पर हमला करके अपना हील टर्न किया। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि यह हील टर्न इस एपिसोड में देखने को मिलेगा। लगभग हर फैन रोमन रेंस की बात सुनकर इमोशनल हो चुका था। अब इन दोनों के बीच दुश्मनी चल रही है और बिना किसी शक के यह दुश्मनी रॉ की सबसे शानदार दुश्मनी में से एक बनेगी।

youtube-cover

लेखक- सौमिक दत्ता अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links