साल 2019 खत्म होने की कगार पर है और 2020 दस्तक देने की तैयारी में। नया साल डब्लू डब्लू ई(WWE) सुपरस्टार्स और फैंस के लिए काफी खास रहता है क्योंकि नए साल की शुरूआत में फैंस को रॉयल रंबल पीपीवी देखने को मिलता है। WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में एक रॉयल रंबल को शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बाकी रह गया है लेकिन अफवाहों का दौर अभी से शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
रॉयल रंबल पीपीवी में फैंस को सबसे ज्यादा दिलचस्पी 30 मैन रॉयल रंबल मुकाबले में होती है। इस मुकाबले में फैंस को चौंकाने वाली वापसी और चौंकाने वाला नतीजा देखने को मिलता है। इसके अलावा खास बात यह है कि इस मुकाबले को जीतने वाला सुपरस्टार रेसलमेनिया में अपनी जगह पक्की कर लेता है।
साल 2020 में होने वाले 30 मैन रॉयल रंबल मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स के चौंकानी वाली वापसी करने की उम्मीद है। इन सुपरस्टार्स की वापसी इस मुकाबले को निश्चित रूप से हिट बनाएगी। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जो रॉयल रंबल 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।
#5 फिन बैलर
फिन बैलर हाल ही में मेन रोस्टर से NXT ब्रांड में भेज दिए गए थे। NXT में उनको भेजे जाने की सबसे बड़ी वजह एक यह हो सकती है कि कंपनी उन्हें मेन रोस्टर में ज्यादा मौके नहीं दे पा रही थी ऐसे में उनके लिए NXT अच्छी जगह है।
हालांकि एक बात तो तय है कि वह रेसलमेनिया 36 के पहले WWE के मेन रोस्टर पर आ जाएंगे। ऐसे में इस बात की संभावना काफी है कि कंपनी उनकी रॉयल रंबल में चौंकाने वाली वापसी करा सकती है। फिन अपनी डीमन किंग वाली गिमिक के साथ वापसी करके रंबल के रोमांच को कई गुना बढ़ा सकते हैं।