WWE Royal Rumble 2022 का सभी फैंस इंतजार कर रहे हैं। इस इवेंट में 6 मैच देखने को मिलेंगे और कुछ अन्य मुकाबलों का ऐलान भी देखने को मिल सकता है। कुछ चैंपियनशिप और टैग टीम मैचों के अलावा रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों का आयोजन होगा। सालों से Royal Rumble मैच देखने को मिल रहे हैं और कई रेसलर्स का करियर इस मुकाबले में जीत दर्ज करने से बदला है।
WWE ने Royal Rumble मैचों के लिए काफी नामों का ऐलान कर दिया है। फैंस की निगाहें मेंस और विमेंस के Royal Rumble मैचों के अलावा चैंपियनशिप मैचों पर भी रहेंगी। एक शानदार मिक्स्ड टैग टीम मैच भी देखने को मिलेगा। WWE पर अपने इस इवेंट को अच्छा बनाने का दबाव है और इसी वजह से उन्हें कुछ शानदार चीज़ें बुक करनी होगी।
इससे इवेंट अच्छा और यादगार बनेगा। अगर WWE कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करता है तो इवेंट जरूर खास माना जाएगा। हर साल कुछ सरप्राइज देखने को मिलते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Royal Rumble 2022 में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE Royal Rumble में रोमन रेंस की वजह से ब्रॉक लैसनर का चैंपियनशिप हारना
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। सालों से फैंस इस मुकाबले का इंतजार कर रहे थे। दोनों ही सुपरस्टार्स पर अपने इस मुकाबले को अच्छा बनाने का दबाव होगा। इस मैच में किसी भी सुपरस्टार की जीत संभव है लेकिन ज्यादा चांस हैं कि ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को रिटेन करेंगे।
ब्रॉक लैसनर ने कुछ हफ्तों पहले ही चैंपियनशिप जीती है और इसी वजह से अगर उनसे टाइटल लिया जाएगा तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। WWE उन्हें कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा और इसी वजह से रोमन रेंस (Roman Reigns) मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। वो आकर ब्रॉक लैसनर की हार का कारण बन सकते हैं और अगर ऐसा कुछ होता है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा।
4- द मिज़ और मरीस की जीत हो
Royal Rumble 2022 में मिक्स्ड टैग टीम मैच होगा। दरअसल, ऐज और बेथ फीनिक्स टीम बनाकर द मिज़ और मरीस के खिलाफ लड़ने वाले हैं। ऐज और द मिज़ के बीच दुश्मनी चल रही थी और बाद में मरीस और बेथ फीनिक्स को स्टोरीलाइन में जोड़ा गया। उनके बीच स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही है।
द मिज़ और मरीस पहले टैग टीम मैच काम कर चुके हैं लेकिन ऐज और बेथ फीनिक्स पहली बार साथ लड़ते हुए दिखाई देंगे। इस मैच में सभी को लग रहा है कि ऐज और बेथ की जीत होगी। हालांकि, अगर मैच में किसी तरह से द मिज़ और मरीस की जीत होती है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स चीटिंग कर सकते हैं और इस तरह से उनकी स्टोरीलाइन जारी रहेगी।
3- मिकी जेम्स के अलावा दूसरी कंपनी से कोई सुपरस्टार नजर आए
WWE ने कुछ हफ्तों पहले विमेंस Royal Rumble मैच के लिए सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान किया था। इसमें कई दिग्गज सुपरस्टार्स का नाम शामिल था लेकिन सबसे शॉकिंग नाम Impact Wrestling की नॉकआउट्स चैंपियन मिकी जेम्स का था। दूसरी कंपनी की सुपरस्टार का Royal Rumble में नजर आना काफी बड़ी चीज़ है।
बीच में खबरें सामने आई थी कि WWE एक और सरप्राइज प्लान कर रहा है। अगर यह बात सही है तो फिर Royal Rumble मैच में किसी दूसरी कंपनी का कोई और सुपरस्टार भी नजर आ सकता है। WWE मेंस या विमेंस Royal Rumble में ऐसा कुछ करके अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकता है।
2- रोंडा राउजी की वापसी हो और वो विमेंस Royal Rumble मैच में जीत हासिल करें
रोंडा राउजी काफी समय से नजर नहीं आई हैं। उन्होंने WrestleMania 35 में अपना अंतिम मैच लड़ा था और इसके बाद से वो ब्रेक पर हैं। अब WWE में उनकी वापसी संभव है क्योंकि कई खबरें सामने आ रही है कि रोंडा वापसी के लिए तैयारी कर रही हैं। इसी वजह से सालों के बाद उनकी वापसी हो सकती है।
वो मैच में सरप्राइज रिटर्न करते हुए सभी को चौंका सकती हैं। साथ ही अगर उन्हें इस मुकाबले में जीत मिलती है तो यह बड़ा सरप्राइज माना जाएगा। कुछ समय पहले तक किसी ने नहीं सोचा था कि रोंडा इस मुकाबले में नजर आएंगी। इसी वजह से अगर उनका मैच में उपयोग होता है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा।
1- सैथ रॉलिंस का बिना किसी चीटिंग के नया चैंपियन बनना
रोमन रेंस अपने यूनिवर्सल टाइटल को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों के बीच पहले भी कई मैच देखने को मिल चुके हैं और दोनों के बीच एक बार फिर यादगार मुकाबला देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए काफी ज्यादा समय हो गया है और अब टाइटल चेंज संभव है।
रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को पराजित किया हुआ है और इसी वजह से उन्हें हराना आसान नहीं है। ब्रॉक लैसनर की इंटरफेरेंस के कारण रेंस की हार संभव है लेकिन अगर सैथ रॉलिंस इस मुकाबले में बिना किसी चीटिंग के रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं तो यह बड़ा सरप्राइज रहेगा।