#4 अगर समोआ जो WWE टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं तो ब्रांड स्प्लिट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा
अब WWE ने स्मैकडाउन के कोफी किंग्सटन और रॉ के समोआ जो के बीच चैंपियनशिप फ़्यूड की शुरुआत कर दी है। कोफी ने केविन और सैमी को रॉ के एपिसोड में धराशाई कर दिया था।
वह जीत का जश्न मनाते हुए बैकस्टेज जा रहे थे लेकिन समोआ जो ने उनपर अटैक कर दिया। WWE के पास काफी अच्छे स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स है जो किंग्सटन को ब्रांड की टॉप चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
समोआ जो को रॉ का सुपरस्टार होने के बाद भी स्मैकडाउन की बड़ी टाइटल के लिए मौका मिल रहा है जिसका कोई भी अर्थ नहीं निकल रहा है। WWE ने कुछ समय पहले ब्लिस को भी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका दिया था लेकिन अब साफ हो गया है कि WWE दोनों ब्रांड्स को एक बनाने में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें:- सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के लिए Extreme Rules में बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान हुआ
Published 25 Jun 2019, 12:15 IST