रॉ के एपिसोड की शुरुआत सैथ रॉलिंस ने की। उन्होंने रिंग में एंट्री की। वह अपना प्रोमो कट कर ही रहे थे कि वहां बैकी लिंच ने भी कदम रखा। दोनों ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में हुई चीज़ों पर बात की। बैकी लिंच ने हर बार की तरह लेसी इवांस के बारे में बात की।
कुछ ही समय में पीछे से लेसी इवांस ने रिंग में एंट्री की। इवांस ने बैकी पर अटैक करने की कोशिश की लेकिन लिंच ने उनकी जमकर धुनाई की। इसके बाद बैरन कॉर्बिन ने रिंग में आकर सैथ पर अटैक करने का प्रयास किया।
सैथ ने अपना बचाव करते हुए कॉर्बिन को रिंग से बाहर कर दिया, इसके अलावा बैकी ने भी कुछ ऐसा ही किया। सैगमेंट के बाद लेसी इवांस और बैरन कॉर्बिन ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में हुए चैंपियनशिप मैच के बारे में चर्चा की और रीमैच की मांग की। लेसी इवांस ने एक्सट्रीम रूल्स में एक मिक्स टैग टीम मैच का सुझाव दिया।
ये भी पढ़ें:- Stomping Grounds 2019 में हुई 5 बड़ी चीजें जिनपर आपका ध्यान नहीं गया होगा
बैरन कॉर्बिन ने इस सुझाव में एक और चीज़ जोड़ दी। कॉर्बिन ने बताया कि इस मैच में 'विनर टेक्स ऑल' वाला रूल रहेगा, यानी अगर बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस एक्सट्रीम रूल्स में मैच जीत जाते हैं तो उन दोनों को अपने-अपने डिवीज़न की चैंपियनशिप मिल जाएगी।
सैथ रॉलिंस ने बैरन कॉर्बिन के इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। रॉ की शुरुआत में ही एक्सट्रीम रूल्स के लिए एक बड़े मैच का एलान हो गया था। इस मैच से फैंस की रुचि और भी बढ़ गयी है क्योंकि अब द मैन और द किंगस्लेयर साथ में आने वाले हैं जो फैंस बहुत लंबे समय से देखना चाहते थे। देखना होगा कि एक्सट्रीम रूल्स में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस क्या कमाल करते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं