नाया जैक्स - 123 किलोग्राम
इस लिस्ट में एक बेहद चौंकाने वाला नाम WWE विमेंस सुपरस्टार नाया जैक्स का है। जैक्स का बॉडी वेट चाहे ज्यादा क्यों ना हो, लेकिन वजन के हिसाब से उनकी इन रिंग मूवमेंट बहुत अच्छी है। जैक्स 6 फुट लंबी हैं और उनका वजन 123 किलो है। जैक्स ने 2014 में WWE NXT को जॉइन किया था, 2016 में मेन रोस्टर डेब्यू हुआ और इस दौरान Raw विमेंस चैंपियन और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बन चुकी हैं।
Edited by Aakanksha