ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट अब रोमन रेंस के साथ आ गए हैं
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ब्रॉक लैसनर के कैरेक्टर बिल्ड-अप में पिछले कई सालों से पॉल हेमन अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं। पॉल हेमन के साथ होने से ही द बीस्ट की कोई स्टोरीलाइन सफल हो पाती है लेकिन अब हेमन रोमन रेंस के साथ आ चुके हैं।
हेमन इन दिनों रोमन को एक बड़ा हील सुपरस्टार बनाने में मदद कर रहे हैं और इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है। जब तक रोमन अकेले दम पर अच्छे प्रोमो नहीं दे पाते, तब तक पॉल के साथ की उन्हें सख्त जरूरत है।
WWE बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रीम मैच के लिए तैयार कर रही है
पिछले करीब एक दशक से फैंस लगातार बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर मुकाबले को देखने की मांग करते आए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि WWE के कुछ अधिकारी इस मैच को होते देखना चाहते हैं।
अगर फैंस इतने लंबे समय से इस ड्रीम मुकाबले की मांग करते आ रहे हैं तो विंस मैकमैहन भी इसे जरूर करवाना चाहेंगे। वैसे भी पिछले कुछ महीनों में MVP का साथ मिलने से लैश्ले के कैरेक्टर में काफी सुधार देखा गया है, इसलिए रेसलमेनिया 37 इस मैच के लिए सबसे सही समय हो सकता है।