WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी का आयोजन अब कुछ ही दिन दूर रह गया है। लेकिन अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि Royal Rumble मैच में जीत के प्रबल दावेदार सुपरस्टार्स कौन से हैं। ऐसे कई बड़े नाम हैं जो इस बार अन्य 29 सुपरस्टार्स को मात देकर साल की शुरुआत बड़ी जीत के साथ कर सकते हैं।
लेकिन पिछले कई हफ्तों से डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) का नाम मेंस Royal Rumble मैच के संभावित विजेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर लिया जा रहा है। Royal Rumble मैच के लिए ब्रायन का नाम ही पहले प्रतिभागी के रूप में सामने आया था और फैंस के जबरदस्त समर्थन के कारण उन्हें विजेता के तौर पर देखा जा रहा है।
ऐसे कई संकेत मिले हैं जो बताते हैं कि डेनियल ब्रायन मेंस Royal Rumble 2021 मैच के विजेता बन सकते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों ब्रायन इस बार Royal Rumble मैच जीत सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी
WWE में डेनियल ब्रायन का ऐतिहासिक सफर Royal Rumble जीत के बिना अधूरा है
WWE के साथ डेनियल ब्रायन का फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट इस साल समाप्त हो रहा है, इसलिए कह पाना मुश्किल है कि ब्रायन इसके बाद Royal Rumble मैचों में हिस्सा लेंगे या नहीं। ब्रायन 2018 में हुए Greatest Royal Rumble में 1 घंटे से ज्यादा समय रिंग में बिताकर बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE Royal Rumble 2021 में जरूर होनी चाहिए
वो अपने करियर में कई Royal Rumble मैचों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उसे कभी जीत नहीं पाए हैं। बिना कोई संदेह उनका नाम आने वाले कई दशकों तक सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में गिना जाएगा। लेकिन एक Royal Rumble जीत उन्हें महान सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल करवा सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE Royal Rumble 2021 में देखने को मिल सकती हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।