# जॉन सीना ने युवा सुपरस्टार्स को पुश दिलाने के लिए वापसी की है
पिछले कुछ सालों से लगातार देखने को मिल रहा है कि जॉन सीना अन्य सुपरस्टार्स को ताकतवर दिखाने के लिए हार भी झेलते आए हैं। फिर चाहे हम फिन बैलर की बात करें, शिंस्के नाकामुरा, रोमन रेंस या किसी अन्य सुपरस्टार की।
इस बीच जॉन कई NXT सुपरस्टार्स को भी ताकतवर दिखाने में मदद करते आए हैं। वहीं अब द फीन्ड की बारी है और ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जॉन ने खुद की जीत के लिए नहीं बल्कि द फीन्ड के कैरेक्टर को सफल बनाने के लिए वापसी की है।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो इस साल अपना रेसलमेनिया डेब्यू करने वाले हैं
# रेसलमेनिया 30 का बदला
एक प्रो रेसलिंग फ्यूड केवल एक मैच का नाम नहीं होता बल्कि उसका बिल्ड-अप होता है। अच्छी बात ये है कि जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच दुश्मनी काफी पुरानी रही है और रेसलमेनिया 30 में इनका मुकाबला हो चुका है।
उस समय ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के दखल के बाद भी वायट को जीत नहीं मिल पाई थी। एक प्रोमो के दौरान वायट उस हार का जिक्र कर चुके हैं और उन्होंने कहा था कि उस हार का बदला द फीन्ड जरूर लेगा।