WWE इतिहास में रैंडी ऑर्टन का बहुत बड़ा नाम है। WWE वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर भी रैंडी ऑर्टन का हमेशा से धमाल रहा है। ब्रॉक लैसन, जॉन सीना और बतिस्ता से हमेशा से रैंडी ऑर्टन की तुलना होती आ रही है। ये चारोंं हमेशा से मेगास्टार रहे हैं। लैसनर अभी भी पार्ट टाइमर की भूमिका में है। रैंडी ऑर्टन भी फुल टाइमर के तौर पर काम करते आ रहे हैं। साल 2024 तक रैंडी ऑर्टन का कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ साइन है। और तब तक रैंडी ऑर्टन WWE में दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।The champ never saw it coming.RKO OUTTA NOWHERE by @RandyOrton! #WWERaw pic.twitter.com/2XJINy7R1N— WWE (@WWE) July 28, 2020एक हील के तौर पर रैंडी ऑर्टन का नाम हमेशा से ऊपर आता है। इस समय WWE में हील के तौर पर रैंडी ऑर्टन का बहुत बडा़ नाम है। पिछले दो महीने में तीन बड़े दिग्गजों को धूल चटा चुके हैं। और अब उनका निशाना मौजूदा चैंपियन ड्रू मैकइंटायर है। पिछले हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने मैकइंटायर को आरकेओ मारकर अपनी इच्छा जता दी है। रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर का मुकाबला WWE समरस्लैम पीपीवी में अब होगा। अब रैंडी ऑर्टन के पास 14वी बार WWE चैंपियन बनने का मौका है। और ऐसे कुछ साइन भी मिल हैं जिससे लगता है कि रैंंडी ऑर्टन समरस्लैम में WWE चैंपियन बन जाएंगे।WWE दिग्गज की इंजरी की वजह से नया मौकाइस साल रॉयल रंबल के बाद से ही रैंडी ऑर्टन और ऐज फ्यूड में थे। बैकलैश तक ये फ्यूड शानदार चल रही थी लेकिन बैकलैश में ऐज को इंजरी आ गई और वो अब लंबे समय के लिए रिंग से बाहर हो गए है।ऐज की इंजरी के बाद से अब रैंडी के पास नई स्टोरीलाइन का मौका है और वो अब मैकइंटायर से मुकाबला करेंगे। मैकइंटायर अभी फेस के तौर पर काम कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन का कैरेक्टर इस समय जिस तरह का उससे लगता है कि वो चैंपियन बन सकते हैं। और इसके बाद जब ऐज की वापसी होगी तो वो रैंडी के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए फ्यूड करेंगे।WWE टीवी रेटिंग में कमीWrestlingnews.co के मुताबिक विंस मैकमैहन इस समय रेटिंग को लेकर काफी चिंता में है। वैसे भी कोरोना वायरस के कारण पहले से WWE को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि इस महामारी के दौरान डिजिटल प्लेटफॉर्म में WWE को बहुत फायदा हुआ है। फैंस की वापसी कब होगी इसके बारे में कुछ पता नहीं है। WWE अब रैंडी ऑर्टन को चैंपियन बनाकर अपनी रेटिंग को बढ़ाने के मूड में जरूर होगा। हालांकि मैकइंटायर को WWE चैंपियन बनाने के बाद रेेटिंग में कमी आई है ऐसा कोई नहीं कहता है। लेकिन समरस्लैम में टाइटल चेंज हो सकता है ये कोई बड़ा बात नहीं है।ये भी पढ़ें-''मैं WWE में ब्रॉक लैसनर की बेइज्जती नहीं करना चाहता था, मेरे शब्दों को गलत लिया गया''