5 कारण जो साबित करते हैं कि रैंडी ऑर्टन अगले WWE चैंपियन बनेंगे

WWE चैंपियन मैकइंटायर को हराने के लिए सबसे बड़े प्रतिद्वंदी

Enter caption

कोरोना महामारी में सबसे बड़ी चिंता ये रही है कि बड़े सुपरस्टार्स WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। WWE रेसलमेनिया के बाद से ही ये चिंता बनी हुई है। ब्रॉक लैसनर भी समरस्लैम का हिस्सा नहीं होंगे। समरस्लैम के मैच कार्ड में कई बड़े दिग्गज नहीं होंगे। अगर लैसनर यहां होते तो फिर उनका मुकाबला मैकइंटायर के साथ होता। इस समय अगर किसी बड़े सुपरस्टार पर नजर डालें तो वो रैंडी ऑर्टन ही हैं जो इस चीज को संभाल सकते हैं। WWE के पास रैंडी ऑर्टन के तौर पर बेस्ट ऑप्शन है। इस समय रैंडी ऑर्टन के अलावा कोई ऐसा सुपरस्टार नहीं है जो ये काम कर सकता है।

WWE में इस समय सबसे बेस्ट हील रैंडी ऑर्टन

WWE इतिहास में सबसे बेस्ट हील की लिस्ट में रैंडी ऑर्टन का नाम आता है। पिछले कुछ सालों से वो मोमेंटम प्राप्त नहीं कर पा रहे थे। लेकिन ऐज के साथ दुश्मनी के बाद से उन्होंने मोमेंटम पा लिया है। इस समय वो सबसे बड़़े हील है। और उनका कैरेक्टर सभी को पसंद आ रहा है। मैकइंटायर फेस के तौर पर काम कर रहे हैंं। और मैकइंटायर के साथ अगर रैंडी का मैच का होता है तो ये जबरदस्त होगा। रॉ रोस्टर में इस समय रैंडी से अच्छी हील की भूमिका में कोई नहीं है।

अगले साल WWE रेसलमेनिया सीजन में ऐज के साथ मुकाबला

Enter caption

डेव मैल्टजर ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है कि रेसलमेनिया 37 में ऐज और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला हो सकता है। और इसकी तैयारी इस साल समरस्लैम से हो सकती है। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के जीतने के चांस इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसके बाद वो ऐज के साथ टकराएंगे। ऐज की वापसी अभी मुश्किल है। शायद अगले साल के शुरूआत में ही वो वापस आएंगे। अगर रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन उस समय रहेंगे तो ऐज के साथ दुश्मनी शानदार होगी।

Quick Links