#3 उनके मुकाबलों का एक मोहरे के रूप में किया जा रहा प्रयोग
सुपर शोडाउन में रोमन का सामना शेन मैकमैहन से हुआ और इस फ्यूड की शुरुआत वहां से हुई, जब रोमन ने बीच रिंग में विंस मैकमैहन को जोरदार सुपरमैन पंच जड़ दिया था। द बिग डॉग एक बार फिर अथॉरिटी से जा भिड़े थे, फिर भी उनके मुक़ाबले को सुपर शोडाउन शो में कोई खास तवज्जो नहीं दी गई।
आमतौर पर इस तरह के मैच किसी शो की शुरुआत में लड़े जाते हैं। तीसरे स्थान पर इस मुक़ाबले का होना दर्शाता है कि इसे केवल क्राउड़ के मन में इवेंट के प्रति ऊब पैदा ना होने के लिए प्रयोग में लिया गया था।
रोमन रेंस अभी भी WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं परन्तु सबसे बड़े सुपरस्टार हैं या नहीं, इसके बारे में फिलहाल कुछ कहना थोड़ा कठिन है।
यह भी पढ़ें: 5 घटनाएँ जिनसे मजबूर होकर डीन एम्ब्रोज़ को WWE छोड़नी पड़ी
Edited by विजय शर्मा