डीन एम्ब्रोज़ को WWE छोड़े अभी अधिक समय नहीं बीता है और अब वो ऑल एलीट रैसलिंग में एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। एक ऐसा भी समय हुआ करता था जब डीन उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे जो रिलीज़ की मांग कर रहे थे मगर अब बाहर जाने के बाद उनका करियर ऊपर जाता हुआ प्रतीत हो रहा है।
पिछले सप्ताह हुए AEW Double or Nothing में सरप्राइज़ एंट्री लेकर उन्होंने पूरे रैसलिंग यूनिवर्स को हैरान कर दिया था। मेन इवेंट में क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा पर हमला करने के बाद पूरे दिन मीडिया में जॉन मोक्सली ही छाए रहे।
AEW डेब्यू के बाद मोक्सली, क्रिस जैरिको के पॉडकास्ट 'टॉक इज जैरिको' में पहुंचे। जहां उन्होंने सभी चीजें उजागर की। तो आइए ऐसी पांच घटनाओं पर नजर डालते हैं जिनके कारण एम्ब्रोज़/मोक्सली को WWE छोड़नी पड़ी।
यह भी पढ़ें: WWE छोड़ कर गए डीन एम्ब्रोज़ द्वारा AEW जॉइन करने के पाँच बड़े कारण
# प्रोमो में बदलाव विंस मैकमैहन पर पड़ा भारी
कुछ साल पहले एक प्रोमो में डीन एम्ब्रोज़ ने अपने मन मुताबिक बदलाव किए थे। मगर मिस्टर मैकमैहन ने पूरा प्रोमो दोबारा लिखा और उन सभी चीजों को इसमें जोड़ दिया जिन्हें एम्ब्रोज़ ने हटाया था। विंस का कहना था कि प्रोमो जैसा है वैसा ही रहने दिया जाए क्योंकि यह उनके किरदार से मेल खा रहा है।
एम्ब्रोज़ इस बदलाव से खुश नजर नहीं आए और उनके रवैये में भी बदलाव देखा गया। WWE प्रोमो में बिना कोई बदलाव किए इस समस्या से निजात पा सकती थी, मगर एम्ब्रोज़ को वही करने को कहा गया जो वो नहीं करना चाहते थे।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं