साल 2006 में WWE ने एक नई पॉलिसी लागू की थी, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कोई सुपरस्टार कहीं स्टेरॉयड या ड्रग्स का सेवन तो नहीं कर रहा। इसके अंतर्गत केवल रैसलर्स ही नहीं बल्कि रैफ़री और बड़े अधिकारी भी आते हैं।
इस नियम का उल्लंघन करने पर किसी भी रैसलर, रैफ़री या बड़े अधिकारी को 30 दिन तक सस्पेंड भी किया जा सकता है। लगातार दूसरी बार उल्लंघन होता है तो सस्पेंशन का दौर 60 दिन तक भी जारी रह सकता है। इस सब के बाद भी अगर किसी को ड्रग्स का सेवन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी हमेशा के लिए WWE से छुट्टी भी हो सकती है।
काफी ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जो स्टेरॉयड से दूरी बनाए रखने में ही विश्वास रखते हैं, मगर कुछ ऐसे भी रहे हैं जिन्हें जांच के बाद इस कड़े नियम का दोषी पाया गया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं, जो WWE की वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के दोषी पाए गए थे।
# सिनकारा
साल 2011 का रुख करें तो सिनकारा का मेन रोस्टर डेब्यू अधिक दूर नहीं था, लेकिन जांच में पाया गया कि उन्होंने वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन किया है। WWE ने उन्हें 30 दिन के लिए सस्पेंड करने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई, इस कारण फैंस के मन में सवाल उठने लगे थे कि उनके डेब्यू का क्या होगा। क्या इससे उनका भविष्य ख़तरे में तो नहीं पड़ जाएगा।
सस्पेंशन के बाद जब सिनकारा(ब्लू कॉस्ट्यूम) WWE में आए तो उनका सामना दूसरे सिंकारा(ब्लैक कॉस्ट्यूम) से हुआ। जो असल सिनकारा थे, उन्हें 2014 में WWE से रिलीज़ कर दिया गया था। वहीं दूसरे सिनकारा अभी चोट से उबरे हैं और वापसी को तैयार हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं