5 सुपरस्टार्स जिन पर अधिक निर्भरता WWE के लिए ठीक नहीं है
पिछले कुछ सालों पर गौर किया जाए तो WWE के साथ सबसे बड़ी समस्या यह रही है कि कंपनी नए सुपरस्टार्स तैयार करने में नाकाम रही है। टाइटल कुछ चुनिंदा रैसलर्स के इर्द-गिर्द ही घूमते रहते हैं। क्रिएटिव टीम की नाकामी के चलते ही काफी सुपरस्टार्स कंपनी छोड़ने की मांग उठा चुके हैं।
रॉबर्ट रूड, EC3, एरिक यंग और शिंस्के नाकामुरा जैसे सुपरस्टार्स ने WWE में आने के बाद संघर्ष के अलावा कुछ नहीं किया है। ये सभी अब ऐसी स्थिति में आ पहुंचे हैं जहां से इनका टॉप-कार्ड डिवीज़न में शामिल होना असंभव प्रतीत होता है।
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि WWE मौजूदा समय में कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स पर इतनी निर्भरता दिखा रही है कि अन्य रैसलर्स ऐसी रणनीतियों से से खुश नहीं हैं।
इस आर्टिकल में हम उन्हीं पांच सुपरस्टार्स का नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन पर विंस मैकमैहन और उनके साथी बहुत ज्यादा निर्भर हैं।
# ट्रिपल एच
ट्रिपल एच WWE के सीओओ हैं और जरूरत पड़ने पर नियमित रूप से रिंग में फाइट भी करते रहते हैं। पिछले बीस सालों में उन्होंने WWE के लिए बहुत कुछ किया है, फिर चाहे वो एक रैसलर के रूप में या फिर अथॉरिटी के रूप में हो।
वो NXT में एक से बढ़कर एक टैलेंट्स तैयार कर रहे हैं, जिससे मेन रोस्टर को रैसलर्स की कमी ना हो। रैसलमेनिया 35 को याद करें तो द गेम और बतिस्ता के बीच लड़ा गया मैच शो का सबसे लम्बा मैच था। यदि कोई फुल-टाइम सुपरस्टार रैसलमेनिया में सबसे लम्बा मैच लड़ता तो शायद इसे इतनी अधिक आलोचनाओं का शिकार ना होना पड़ता।
WWE यूनिवर्स को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया कि 50 साल की उम्र के रैसलर 25 मिनट तक अपने स्लो मूव्स से फैंस के मन में ऊब पैदा करते रहे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं