2019 मनी इन द बैंक लैडर मैच में ब्रॉक लैसनर ने सभी को हैरान करते हुए जीत हासिल की थी। अब एक दिन बाद ही उन्हें चुनौती मिलनी शुरू हो गई है। NXT सुपरस्टार मैट रिडल ने लैसनर को खुली चुनौती दे डाली है।रिडल ने इन्स्टाग्राम के जरिये द बीस्ट को ना केवल हराने की बात कही बल्कि उन्हें रिटायर करने की बात भी कही है। View this post on Instagram Great match last night bro, I can’t wait to retire this guy #wwenetwork #nxt #ob #kingofbros #stallion #originalbro #beastvsbro #wrestlemania36 A post shared by Matthew Riddle (@riddlebro) on May 20, 2019 at 1:46pm PDTमैट रिडल पहले भी कह चुके हैं कि वो लैसनर को WWE से रिटायर करना चाहते हैं। उन्होंने इन्स्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,"मनी इन द बैंक के विजेता को देखकर अच्छा लगा और मैं इस विजेता को रिटायर करने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता।"सैमी जेन की अनुपस्थिति में सात रैसलर्स के बीच लैडर मैच शुरू हुआ था लेकिन ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि इस मैच में द बीस्ट आठवें प्रतिभागी के रूप में सरप्राइज़ एंट्री लेने वाले हैं।फैन फ़ेवरेट अली लैडर पर चढ़कर ब्रीफ़केस हासिल करने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी लैसनर का म्यूजिक बजा और पूरा WWE यूनिवर्स हैरान रह गया। पॉल हेमन ने इस हफ्ते रॉ में बताया कि लैसनर अगले सप्ताह इस बारे में खुलासा करने वाले हैं कि वो किसे चैलेंज करेंगे।मैट एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो मेन रोस्टर में मुख्य हील/बेबीफेस किरदार की भूमिका निभाने में पूरी तरह सक्षम हैं। यह तभी संभव है जब स्टोरीलाइन की दिशा अच्छी हो। खास बात यह है कि मैट पूर्व MMA फाइटर भी रह चुके हैं, इसलिए वो लैसनर के लिए सबसे सही प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आने वाले एक साल में फैंस इस मैच को देख पाएँ, क्योंकि द बीस्ट रैसलमेनिया 36 के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं