इस हफ्ते स्मैकडाउन में ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस पर अटैक किया था। इसके बाद मैकइंटायर ने बैकस्टेज दिए एक इंटरव्यू के दौरान ना केवल द बिग डॉग पर तंज कसे बल्कि WWE की रणनीतियों पर भी सवाल उठाए है।मैकइंटायर का मानना है कि वो काफी समय से यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड में शामिल होने का इंतज़ार कर रहे हैं। लम्बे इंतज़ार के बाद भी क्या मिला शेन मैकमैहन और रोमन रेंस। आपको बता दें कि मैकइंटायर को पुश देने के लिए उन्हें शेन मैकमैहन और रोमन रेंस के साथ जोड़ा गया है।स्मैकडाउन में रेंस का मुक़ाबला इलायस से हुआ लेकिन मैच के बाद ही शेन मैकमैहन ने उन पर हमला कर दिया। इससे पहले द बिग डॉग इस दोहरी मार से उबर पाते ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें क्लेमोर किक मार दी। बैकस्टेज इंटरव्यू में मैकइंटायर ने सफाई देते हुए कहा,"मुझे पता है कि सबके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे, इसलिए आसान भाषा में लोगों को समझा दूं कि रॉ में पिछले एक साल से काम कर रहा हूं। यूनिवर्सल चैंपियन बनने से पहले सैथ रॉलिंस को मैंने ही इस रिंग में हराया था। अब आप ही बताइए कि मुझे यूनिवर्सल चैंपियन बनने के कितने मौके मिले हैं। अब तो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी हाथ से जा चुका है, लेकिन मुझे फल क्या मिल रहा है। क्या शेन मैकमैहन के जरिए मुझे यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिलेगा, मुझे ऐसा नहीं लगता। इसी कारण गुस्से में मैंने रोमन रेंस पर हमला किया।" View this post on Instagram You have questions about @dmcintyrewwe’s actions. He has answers. #SDLive #WildCard A post shared by WWE (@wwe) on May 21, 2019 at 7:15pm PDTमैकइंटायर ने एक जॉबर से टॉप-कार्ड रैसलर बनने के लिए कितनी मेहनत की है, इससे पूरा WWE यूनिवर्स वाकिफ है। खैर अब सुपर शोडाउन में रोमन का सामना शेन मैकमैहन से होना है और अब यह भी देखना दिलचस्प होगा कि मैकइंटायर इसमें कैसे दखल देने वाले हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं