AEW Double or Nothing एक ऐसा शो, जिसका रैसलिंग फैंस कई सप्ताह से इंतज़ार कर रहे थे। यह अच्छे प्रमोशन का ही नतीजा रहा है कि Double or Nothing को फैंस से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ ऐसी भी चीजें रहीं जो बेहतर हो सकती थीं, लेकिन इस सब के बावजूद यह अच्छा शो साबित हुआ है।
मेन इवेंट मैच की समय सीमा थोड़ी लम्बी रही लेकिन साथ ही साथ दिलचस्प भी रही, जहाँ क्रिस जैरिको ने कैनी ओमेगा को हराया। लेकिन शो ने दिलचस्प मोड़ तब लिया, जब डीन एम्ब्रोज़/जॉन मोक्सली ने यहाँ सरप्राइज़ एंट्री ली।
द शील्ड मेम्बर का WWE में सफर एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में ही गुजरा, लेकिन हाल ही में वो WWE का साथ छोड़कर बाहर चले गए थे। उम्मीद तो थी कि मोक्सली AEW में एंट्री ले सकते हैं, परन्तु इस तरह लेंगे यह किसी ने नहीं सोचा था।
हम ऐसे पाँच कारणों पर चर्चा करने वाले हैं कि आख़िर उन्होंने AEW रिंग में एंट्री क्यों ली है।
#5 वो पहले ही इशारा कर चुके थे कि वो AEW Double or Nothing में आने वाले हैं
जिस दिन एम्ब्रोज़ का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म हुआ, उसी रात उन्होंने एक वीडियो रिलीज़ की थी। कयास लगाए जा रहे थे कि यह वीडियो WWE द्वारा शूट की गई है, क्योंकि क्वालिटी ऐसी थी, जिस तरह की WWE की वीडियो की होती है।
कम ही लोग जानते हैं कि AEW टोनी खान द्वारा संचालित कंपनी है और खान परिवार के पास मैकमैहन परिवार से कहीं अधिक पैसा है। तो फिर वीडियो क्वालिटी तो पैसे के मामले में एक छोटी चीज प्रतीत होती है।
वीडियो के एक सीन में दो पासे/डाइस साफ देखे जा सकते थे जो कि Double or Nothing की कैसिनो थीम से मेल खाती हैं। विंस मैकमैहन के लिए जरूर यह बड़ी चिंता का विषय है। पहली बात AEW को मिलीं अच्छी प्रतिक्रियाएँ और डीन एम्बोज़ का इस शो में नजर आना।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं