#2 रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा ना होना
रैसलमेनिया 31 के बाद कोई भी ऐसी रैसलमेनिया नहीं रही है, जिसके मेन इवेंट का हिस्सा रोमन रेंस ना रहे हों। उन्होंने लगातार चार रैसलमेनिया को हैडलाइन किया, जहाँ उनका सामना दो बार ब्रॉक लैसनर से, एक बार ट्रिपल एच से और एक बार अंडरटेकर से हुआ।
अक्टूबर 2018 में ल्यूकीमिया के बाद कह पाना मुश्किल था कि क्या लगातार पाँचवी बार रोमन, रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। तभी सर्वाइवर सीरीज़ 2018 से तुरंत पहले बैकी लिंच को नाया जैक्स का एक पंच सीधे मुंह पर आकर लगा, इसी पंच के जरिये उनकी लोकप्रियता में अविश्वसनीय इजाफा देखा गया।
न केवल उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ बल्कि उन्हें रैसलमेनिया को हैडलाइन करने का भी मौका मिला। अब वापसी के बाद भी रोमन से अधिक बैकी लिंच और अन्य चैंपियन्स को तवज्जो दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: 3 चीजें जिनमें सुधार लाने से WWE को AEW पर जीत मिल सकती है