#1 एक साल से चली आ रही पीपीवी विनिंग स्ट्रीक का अंत
रोमन रेंस को लगातार पुश मिलते रहे मगर साथ ही साथ उन्हें संघर्ष भी करना पड़ा, क्योंकि क्राउड़ उन्हें बू करने लगा था। इस सब के बावजूद हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि रोमन आज भी मैकमैहन फैमिली के बेहद करीब हैं।
रोमन किसी पीपीवी में अपना पिछला मैच जुलाई 2018 में हुई एक्सट्रीम रूल्स में हारे थे। करीब एक साल से चली आ रही स्ट्रीक का अंत भी शेन मैकमैहन, जो खुद एक फुल-टाइम इन रिंग परफ़ॉर्मर नहीं हैं। ये सभी द बिग डॉग के भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
जिस रैसलर के पीछे विंस मैकमैहन ने इतने साल मेहनत की है, उसे वो ऐसे तो व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मगर मौजूदा परिस्थितियाँ जैसी हैं, उनसे इन सभी बातों को झूठ मानें कि भी किसी फैंस के पास कोई वजह नहीं बची है।
यह भी पढ़ें: WWE के छः टॉप सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी किसी मैच में टैप-आउट नहीं किया