# FOX नेटवर्क के साथ डील
WWE की FOX नेटवर्क के साथ डील आगामी अक्टूबर महीने से शुरू हो रही है। इसलिए काफी लोगों का यह मानना है कि अब रॉ से अधिक स्मैकडाउन को तवज्जो दी जाएगी।
आपको एक बार फिर याद दिला दें कि WWE ने FOX नेटवर्क के साथ एक बिलियन डॉलर की डील साइन की है। इसी कारण रोमन रेंस को ब्लू ब्रांड में शिफ्ट किया गया था। जिससे उनकी लोकप्रियता स्मैकडाउन के काम आ सके। आने वाले कुछ महीनों में संभावनाएं अधिक होंगी कि रॉ के अधिक से अधिक सुपरस्टार्स स्मैकडाउन में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: WWE के ये रैसलर कर सकते हैं ट्रिपल एच को रिटायर
# दोनों ब्रांड का एक ही पीपीवी
पहली बार जब ब्रांड विभाजन हुआ था, तो यह तय किया गया कि रैसलमेनिया, समरस्लैम, रॉयल रम्बल और सर्वाइवर सीरीज़ ही ऐसे पीपीवी होंगे जहां दोनों ब्रांड के सुपरस्टार एक साथ लड़ सकेंगे।
दूसरी बार ब्रांड विभाजन हुआ तो अलग-अलग पीपीवी का दौर जितनी जल्दी शुरू हुआ था, उतनी ही जल्दी समाप्त भी हो गया। इसलिए अब हर पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स एक दूसरे से दो-दो हाथ करते हैं। यही कारण है कि WWE रॉ और स्मैकडाउन को एक बार फिर साथ लाने का फैसला ले सकती है।