#2 लैसनर के स्मैकडाउन में वापसी करने की संभावना
हालांकि कई लोगों को नहीं लगता कि ऐसा होने की संभावना है खासकर जब लैसनर, रे मिस्टीरियो से फ्यूड करने के लिए स्मैकडाउन छोड़ कर जा चुके हैं। WWE के फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ हुए डील को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बीस्ट कुछ ही हफ़्तों के अंदर स्मैकडाउन में वापसी करेंगे।
अगर उन्हें वापस रॉ में ही भेजना होता तो कंपनी ड्राफ्ट में लैसनर को स्मैकडाउन का हिस्सा क्यों बनाती। फॉक्स के अधिकारी भी नहीं चाहेंगे कि लैसनर जैसा बड़ा सुपरस्टार उनके ब्रांड को छोड़कर किसी दूसरे ब्रांड में जाए।
#1 कैरेक्टर को बर्बाद करना
द फीन्ड WWE द्वारा तैयार किए गए सबसे बेहतरीन कैरेक्टर में से से एक हैं। उनके चैंपियन बनने के बाद यह बता पाना मुश्किल है कि कंपनी ने उनके लिए क्या प्लान बना रखा है। क्या वह स्मैकडाउन में हर हफ्ते नजर आने वाले हैं या फिर कंपनी उन्हें पार्ट-टाइम चैंपियन बना देगी जो कि बड़े मौकों पर ही WWE में नजर आएंगे।
इन दोनों ही प्लान के साथ कई सारी समस्या है और अगर सावधानियां नहीं बरती गई तो यह उनके कैरेक्टर को नुकसान पहुंचा सकता है। उदाहरण के लिए अगर उन्हें ब्रॉक लैसनर की तरह पार्ट टाइम चैंपियन बनाया जाता है तो संभावना है कि फैंस उनसे भी नफरत करने लग जाएंगे।