फायरफ्लाई फनहाउस के दौरान दिखाए जा रहे प्रोमोज इस बात को साबित करते हैं कि कंपनी जल्द कुछ बेहद बेहतरीन करने वाली है। इस समय कंपनी में सबसे ज़बरदस्त रेसलर ब्रे वायट हैं। अगर उनके काम को देखा जाए तो इसमें कोई दोराय नहीं कि ये सैगमेंट आनेवाले समय में और अच्छा होगा। जब फीन्ड और उससे जुड़े प्रोमोज शुरू हुए थे तो सभी जानते थे कि इस किरदार में काफी दम है।इस हफ्ते के प्रोमो में विंस मैकमैहन को भी दिखाया गया था। इसलिए अब आनेवाले वक्त में ये मुमकिन है कि विंस भी इसका हिस्सा बनें या फिर ब्रे उनपर वार करें। इस हफ्ते रॉ में ब्रे ने इशारों इशारों में कहा कि वो अपनी वायट फैमिली शुरू करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के अलावा 13 WWE सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के साथ काम कर चुके हैंअब इस बात को ध्यान में रखकर आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा है:#5 कटपुतली के होने का कारण@WWEBrayWyatt Finishing move: Swine InterventionHuskus has a lot more layers pic.twitter.com/pRTFVu6L4l— ChickenLittle (@Chicken92251935) September 1, 2019ये पहली बार नहीं है जब कटपुतली को किसी कहानी के दौरान इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले भी ये हुआ है, लेकिन जिस तरह से ब्रे ने इन सभी कटपुतली को कुछ भी बोलने से मना किया है उससे ऐसा लगता है कि आनेवाले वक्त में कुछ बड़ा होने वाला है। इन किरदारों को हमने पहले भी बैकस्टेज देखा है, इसलिए ऐसा मुमकिन है कि ये जल्द ही हमें टीवी पर किसी रूप में दिखेंगे।क्या हो अगर ये सभी किसी किरदार को दर्शाने का तरीका हो और हमें आने वाले वक्त में ये पता चले कि इनके असली किरदार क्या थे और उनकी जगह कौन सा रेसलर आएगा?WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं