4) व्यूअरशिप में आ रही है कमी
अब वह दौरा पुराना हो चुका है जब फैंस के पास किसी रैसलिंग इवेंट को टीवी पर देखने का WWE ही एक जरिया हुआ करता था। समय के साथ कम्पीटिशन भी बढ़ा है और अब लोगों के पास विकल्पों की कमी नहीं है।
रैसलमेनिया के बाद की WWE व्यूवरशिप पर नजर डालें, तो यह धड़ाम से नीचे आ गिरी हैं। पिछले सप्ताह स्मैकडाउन को केवल 1.83 मिलियन दर्शकों ने लाइव देखा था।
इस ख़तरे की घंटी से बचने के लिए विंस मैकमैहन संभव ही नई रणनीति अपनाने वाले हैं। ऐसा कहना भी बिलकुल गलत नहीं है कि नई रणनीति के साथ नया चैंपियन भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: गोल्डबर्ग की वापसी के एलान से खुश नहीं हुए रैंडी ऑर्टन
3) दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी
यह तो WWE की आधुनिक परंपरा रही है कि जब भी नुकसान हो रहा हो, दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी कराई जाती है। अगले महीने सऊदी अरब में गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर और 'द अंडरटेकर' रिंग में वापसी कर सकते हैं।
क्या होगा अगर इन तीन लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से कोई स्मैकडाउन में वापसी करता है और साथ ही साथ चैंपियन भी बन जाए।
अगर WWE लैसनर को चैंपियन बनाने के सपने देख रही है, तो उन्हें नियमित रूप से रिंग में मौजूद रहना होगा। क्योंकि FOX डील महीने दर महीने पास आ रही है।