1) फैंस ऊबने लगे हैं
Ad
Ad
ये हम सभी जानते हैं कि कोफ़ी किंग्सटन का रैसलमेनिया तक का सफर कितना शानदार रहा था। उस स्टोरीलाइन में ही कुछ अलग सी बात थी, मगर चैंपियन बनने के बाद सब चीजें शांत सी पड़ गई हैं।
हम कोफी किंग्सटन की ही बात नहीं कर रहे, बल्कि बैकी लिंच के पास दो चैंपियनशिप देखना भी अब किसी उबाऊ लम्हे से कम नहीं है।
अब फैंस को वो मिल चुका है जो वो चाहते थे। इसलिए यदि अब WWE ने थोड़ी भी गड़बड़ की तो किंग्सटन को बू का भी सामना करना पड़ सकता है। विंस मैकमैहन परिस्थितियों को देखते हुए रोमन रेंस जैसे अधिक लोकप्रिय सुपरस्टार को चैंपियन बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: विंस मैकमैहन द्वारा लाए गए वाइल्डकार्ड रूल के नुकसान
Edited by Ankit