#4 रेसलमेनिया पास है
यदि द फीन्ड का चैंपियनशिप सफर रेसलमेनिया 35 के तुरंत बाद शुरू होकर समरस्लैम तक समाप्त हो चुका होता तो शायद कहा जा सकता था कि वो आगे भी चैंपियन बनने वाले हैं। अब रेसलमेनिया 36 बेहद करीब है और पिछले एक साल से चली आ रही इस स्टोरीलाइन को समाप्त करने का ये सबसे सही समय है।
आमतौर पर देखा जाता है कि हार के बाद भी सुपरस्टार्स को नई शुरुआत मिलती है लेकिन फीन्ड के साथ ऐसा नहीं है। द फीन्ड एक ऐसा कैरेक्टर है जिसे रेसलमेनिया में टाइटल गंवाने से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जिन्हें 2020 में फैंस जरूर देखना चाहते हैं
#3 रोस्टर में अकेले फुल-टाइम चैंपियन हैं
ब्रॉक लैसनर मौजूदा WWE चैंपियन हैं लेकिन वो हर हफ्ते रिंग में नजर नहीं आते इसलिए हमारे पास फिलहाल एक ही फुल टाइम वर्ल्ड चैंपियन मौजूद हैं। कई महीने बीत चुके हैं लेकिन द फीन्ड कैरेक्टर अभी भी फैंस के लिए दिलचस्प किरदार बना हुआ है।
लेकिन ये मानने वाली बात है कि रेसलमेनिया 37 के लिए उन्हें एक नई शुरुआत की जरूरत है क्योंकि लगातार दूसरे साल के लिए एक ही किरदार शायद फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा कर देगा।