#2 कैरेक्टर में बदलाव
WWE को ये बात समझनी होगी कि वो केवल द फीन्ड पर ही ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते बल्कि उन्हें ब्रे वायट पर भी फ़ोकस करना चाहिए। इसके बाद यदि फीन्ड को अगले कुछ महीनों में टाइटल गंवाना भी पड़ा तो वायट का एक अलग ही किरदार हमें देखने को मिल सकता है।
फीन्ड इन दिनों WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन ये कैरेक्टर कितने दिन तक सफल हो पाएगा ये कहना मुश्किल है। इसलिए कैरेक्टर में बदलाव की उम्मीद करना कोई गलत बात नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े बदलाव जो 2020 में WWE में जरूर होने चाहिए
#1 WWE चैंपियनशिप
फिलहाल द फीन्ड स्मैकडाउन में अपने समय को एन्जॉय कर रहे हैं लेकिन ये बात भी गलत नहीं कि उन्हें रेड ब्रांड ज्यादा सूट करती है। आने वाले कुछ महीनों में अगर उन्हें यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ता है तो उसके बाद उन्हें रॉ का रुख करना चाहिए जिससे वो WWE चैंपियन बन सकें।
ब्रे वायट पिछली बार 2017 में WWE चैंपियन बने थे लेकिन कुछ समय बाद ही रैंडी ऑर्टन ने उन्हें हराया था। यदि वायट को आगे बढ़ते रहना है तो ज़रूर उन्हें WWE चैंपियन बनना चाहिए जिससे उन्हें वो मिल सके जिसके वो हक़दार रहे हैं।