सैथ रॉलिंस पिछले कुछ समय से काफी अजीब व्यवहार कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि जैसे डब्लू डब्लू ई(WWE) ने बीस्टस्लेयर को ऐसी चीजें करने की छूट दी है जो शायद ही एक बेबीफेस सुपरस्टार कभी करने की सोचेगा। हैल इन ए सैल में रॉलिंस ने जिस तरह द फीन्ड पर बुरी तरह हमला किया और उन्होंने जिस तरह फायरफ्लाई फनहाउस जलाया, यह देखते हुए हम कह सकते हैं कि WWE ने द आर्किटेक्ट के लिए काफी कुछ प्लान कर रखा है।
हालांकि, अभी यह कहना जल्दीबाजी होगी लेकिन ऐसा लग रहा है कि रॉलिंस आगे चलकर हील टर्न लेने वाले हैं। कई लोगों का मानना है कि WWE नहीं चाहती कि सैथ रॉलिंस हील टर्न ले लेकिन इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 संकेत के बारे में बताने वाले हैं उसके अनुसार बीस्टस्लेयर आने वाले समय में हील टर्न ले सकते हैं।
#5. केविन ओवेंस
केविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते रॉ में शानदार वापसी की और ऐसा लग रहा है कि WWE उन्हें रेड ब्रांड का मुख्य केंद्र बनाना चाहता है। अब जबकि ओवेंस अब तक एक एंटी-हीरो की भूमिका में थे और अगर WWE उन्हें बेबीफेस बनाना चाहती है तो रेड ब्रांड में उनकी जगह एक नए हील सुपरस्टार की जरुरत पड़ेगी और रॉलिंस वह सुपरस्टार हो सकते हैं।
पिछले कुछ समय में सैथ रॉलिंस ने जिस तरह की हरकतें की है उसे तो देखते हुए यही लग रहा है कि उन्हें धीरे-धीरे हील बनाया जा रहा है। WWE यूनिवर्स भी अब रॉलिंस को नहीं पसंद कर रही है और यहीं सही समय है जब केविन ओवेंस को बेबीफेस बना देना चाहिए और द आर्किटेक्ट को हील सुपरस्टार के रूप में अपने करियर की नई शुरुआत करनी चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं