5 संकेत जो बताते हैं कि WWE में विंस मैकमैहन ने एलिस्टर ब्लैक को पुश देना बंद नहीं किया है 

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

हाल ही में एक अफवाह सामने आई है कि WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने एलिस्टर ब्लैक को टॉप WWE सुपरस्टार के रूप में पुश देना बंद कर दिया है। इस अफवाह के सामने आने के बाद से ही कई फैंस इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें ऐसा कुछ करने की कोई जरूरत नहीं है और आपको बता दें, एलिस्टर ब्लैक अभी तक रॉ के टॉप सुपरस्टार्स के रेस से बाहर नहीं हुए हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: AEW Dynamite, 29 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

कई लोग इस बात से सहमत नहीं होंगे खासकर मनी इन द बैंक में एलिस्टर ब्लैक को मिली हार के बाद से ही फैंस को इस अफवाह पर भरोसा हो गया है। इसके अलावा इस हफ्ते राॅ में ब्लैक को आय इंजरी के बाद जिस तरह टेलीविजन से हटाया गया, उस चीज ने फैंस के मन में संदेह को और भी बढ़ा दिया है।

इस आर्टिकल में हम ऐसे संकेतों का जिक्र करने वाले हैं जो बताते हैं कि WWE में एलिस्टर ब्लैक को पुश मिलना बंद नहीं हुआ है।

5.एलिस्टर ब्लैक पूर्व WWE चैंपियन सैथ राॅलिंस के साथ फ्यूड मे हैं

Ad

विंस मैकमैहन ने अभी भी एलिस्टर ब्लैक को पुश देना बंद नहीं किया है और इस बात का सबसे बड़ा सबूत यह है कि एलिस्टर ब्लैक इस वक्त WWE के टॉप शो रॉ के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक सैथ राॅलिंस के खिलाफ फ्यूड मे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस फ्यूड से ब्लैक को काफी फायदा होने वाला है और इस फ्यूड के अंत में वह WWE के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभर सकते हैं।

इसके अलावा अगर WWE एलिस्टर ब्लैक को पुश देना बंद करती तो शायद ही वह उनका फ्यूड सैथ राॅलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ कराने का फैसला करती।

4.WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक की आय इंजरी

Ad

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस हफ्ते रॉ में हुए आय इंजरी के बाद एलिस्टर ब्लैक को टेलीविजन से हटा दिया गया। हालांकि, इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि उन्हें पुश मिलना बंद हो गया है़ और ऐसा लग रहा है कि WWE उन्हें कुछ वक्त टेलीविजन से दूक रखकर एक नए अंदाज में उनकी वापसी कराना चाहती है।

एलेक्स मैकार्थी की माने तो विंस मैकमैहन, एलिस्टर ब्लैक के बहुत बड़े फैन और उनका मानना है कि इस गिमिक में ब्लैक अपनी क्षमता के अनुसार नही काम कर पा रहे है। शायद यही कारण है कि इस हफ्ते राॅ में उन्हें चोटिल कर टेलीविजन से हटा दिया गया ताकि कंपनी को ब्लैक के गिमिक पर काम करने का मौका मिल सके।

3.एलिस्टर ब्लैक WWE में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक की सहायता के लिए आगे आए

एलिस्टर ब्लैक, मिस्टीरियो & अपोलो क्रूज
एलिस्टर ब्लैक, मिस्टीरियो & अपोलो क्रूज

जब रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक, सैथ राॅलिंस & टीम के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे तो एलिस्टर ब्लैक उनकी सहायता के लिए आगे आए। हालांकि, फैंस उन्हें इस रोल में नहीं देखना चाहते हैं फिर भी देखा जाए तो वह WWE में इस वक्त वह महत्वपूर्ण स्थान पर हैं और उन्हें पुश मिलना बंद नहीं हुआ है।

Ad

2.विंस मैकमैहन एलिस्टर ब्लैक के WWE एंट्रेस में बदलाव करना

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एलिस्टर ब्लैक के एंट्रेस में बदलाव किया गया है, अगर विंस मैकमैहन ने ब्लैक पर ध्यान देना बंद किया होता तो वह शायद ही यह निर्णय लेते। ऐसा लग रहा है कि विंस मैकमैहन अभी भी एलिस्टर ब्लैक को WWE के फ्यूचर टॉप सुपरस्टार के रूप में बिल्ड कर रहे हैं और वह ब्लैक को मेन इवेंट सीन में मौका देने से पहले उनके कैरेक्टर में कुछ सुधार लाना चाहते हैं।

Ad

1.एलिस्टर ब्लैक को WWE टाइटल पिक्चर में मौका देने के लिए बिल्ड किया जा रहा है

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक के मनी इन द बैंक पीपीवी में हार के बाद कई फैंस काफी नाराज है। हालांकि, इस पीपीवी में ब्लैक को हराने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि WWE ब्लैक को जल्दीबाजी में टॉप टाइटल फ्यूड में शामिल नहीं करना चाहती थी।

आपको बता दें, WWE अभी भी एलिस्टर ब्लैक के कैरेक्टर को बिल्ड कर रही है और ऐसा लग रहा है कि उन्हें जल्द ही टाइटल पिक्चर में मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications