हाल ही में एक अफवाह सामने आई है कि WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने एलिस्टर ब्लैक को टॉप WWE सुपरस्टार के रूप में पुश देना बंद कर दिया है। इस अफवाह के सामने आने के बाद से ही कई फैंस इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें ऐसा कुछ करने की कोई जरूरत नहीं है और आपको बता दें, एलिस्टर ब्लैक अभी तक रॉ के टॉप सुपरस्टार्स के रेस से बाहर नहीं हुए हैं।ये भी पढ़ें: AEW Dynamite, 29 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें कई लोग इस बात से सहमत नहीं होंगे खासकर मनी इन द बैंक में एलिस्टर ब्लैक को मिली हार के बाद से ही फैंस को इस अफवाह पर भरोसा हो गया है। इसके अलावा इस हफ्ते राॅ में ब्लैक को आय इंजरी के बाद जिस तरह टेलीविजन से हटाया गया, उस चीज ने फैंस के मन में संदेह को और भी बढ़ा दिया है।इस आर्टिकल में हम ऐसे संकेतों का जिक्र करने वाले हैं जो बताते हैं कि WWE में एलिस्टर ब्लैक को पुश मिलना बंद नहीं हुआ है।5.एलिस्टर ब्लैक पूर्व WWE चैंपियन सैथ राॅलिंस के साथ फ्यूड मे हैंICYMI: On #WWERaw this week, #SethRollins faced #AleisterBlack, #SheltonBenjamin won a championship, and #MustafaAli made his return to #WWE. https://t.co/zGpQ1DAkdW— Bleeding Cool (@bleedingcool) July 21, 2020विंस मैकमैहन ने अभी भी एलिस्टर ब्लैक को पुश देना बंद नहीं किया है और इस बात का सबसे बड़ा सबूत यह है कि एलिस्टर ब्लैक इस वक्त WWE के टॉप शो रॉ के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक सैथ राॅलिंस के खिलाफ फ्यूड मे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस फ्यूड से ब्लैक को काफी फायदा होने वाला है और इस फ्यूड के अंत में वह WWE के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभर सकते हैं।इसके अलावा अगर WWE एलिस्टर ब्लैक को पुश देना बंद करती तो शायद ही वह उनका फ्यूड सैथ राॅलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ कराने का फैसला करती।