Create

AEW Dynamite, 29 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली

इस हफ्ते एक बार फिर AEW डाइनामाइट का शानदार एपिसोड देखने को मिला था और आपको बता दें, इस शो के दौरान दो बड़े टाइटल मैच देखने को मिले। साथ ही, इस हफ्ते AEW डाइनामाइट में 10 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इसके अलावा इस हफ्ते पूर्व WWE सुपरस्टार जैक रायडर ने मैट कार्डोना के रूप में डेब्यू किया।

ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो किसी ब्रांड का हिस्सा नही हैं

इन सब चीजों के अलावा भी इस शो के दौरान काफी चीजें देखने को मिली और इस आर्टिक्ल में हम इस शो से जुड़े अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।

1.अच्छी बात: क्या अर्न एंडरसन AEW में फोर हॉर्समैन का नया वर्जन तैयार कर रहे हैं

FTR उर्फ डैक्स हार्वुड & कैश व्हीलर ने इस हफ्ते AEW के साथ आधिकारिक रूप से कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसके साथ ही वह AEW में अर्न एंडरसन के साथ आ गए है और हैंगमैन पेज भी इस टीम का हिस्सा हैं। ऐसा लग रहा है कि अर्न एंडरसन ने इन सुपरस्टार्स को साथ लाकर AEW में फोर हॉर्समैन का नया वर्जन तैयार करने की कोशिश की है।

1.हिकारु शिडा दूसरे AEW विमेंस सुपरस्टार्स से कई बेहतर है

इस वक्त रिहो के जापान में होने और ब्रिट बेकर के चोटिल होने के कारण AEW विमेंस डिवीजन को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, ब्रिट बेकर चोटिल होने के बावजूद भी बेहतरीन प्रोमो कट करने का शानदार काम कर रही है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान में हिकारु शिडा ही एकमात्र सुपरस्टार है जो विमेंस डिवीजन को अपने दम पर आगे बढ़ा रही है।

इस वक्त AEW को कुछ टॉप हील हील सुपरस्टार को साइन करने कि जरूरत है क्योंकि पिछले कुछ समय में AEW डाइनामाइट पर विमेंस रेसलिंग के क्वालिटी में काफी फर्क आया है।

2.अच्छी बात: AEW Dynamite में दो युवा स्टार्स ने जॉन मोक्सली को कड़ी टक्कर दी

एक ओर जहां जॉन मोक्सली जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स AEW का हिस्सा हैं, वहीं AEW में MJF जैसे कुछ युवा सुपरस्टार्स भी हैं जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया है। आपको बता दें, MJF ने इस हफ्ते AEW डाइनामाइट में काफी बेहतरीन प्रोमो कट किया और इसके अलावा रिकी स्टार्क्स ने भी काफी शानदार प्रोमो कट किया।

यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों युवा स्टार्स ने इस हफ्ते बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिये काफी हद तक जॉन मोक्सली को कड़ी टक्कर दी।

2.अच्छी / बुरी बात: AEW में वॉरहॉर्स के साथ ड्रीम मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया

इस हफ्ते AEW डाइनामाइट में वॉरहॉर्स vs कोडी रोड्स का मुकाबला देखना को मिला। हालांकि, यह उतना बुरा मैच नहीं था लेकिन यह किसी भी तरह से एक ड्रीम मैच नहीं था। इस मैच में वॉरहॉर्स से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन देखा जाये तो इस मैच में वॉरहॉर्स की ओर से साधारण परफॉर्मेंस देखने को मिली।

2.बुरी बात: दो पूर्व WWE सुपरस्टार्स का AEW में आगमन

इस हफ्ते AEW में जैक रायडर ने मैट कार्डोंना के रूप में डेब्यू किया और ऐसा लग रहा है कि इस रेसलिंग कंपनी में उनका टॉप सुपरस्टार के रूप में इस्तेमाल होने जा रहा है। मैट कार्डोना टॉप सुपरस्टार बनना डिजर्व भी करते हैं लेकिन WWE में उन्हें कभी भी टॉप स्टार बनने का मौका नहीं मिला।

इसके अलावा एक और पूर्व WWE सुपरस्टार कैमरन ने एरियन के रूप में डेब्यू किया और आपको बता दें, टैग टूर्नामेंट में नायला रोज के पार्टनर के रूप में मैच लड़ेगी।

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment