WWE समय-समय पर अपने शोज को रोमांचक बनाने के लिए तरह-तरह के बदलाव करती रहती है। ऐसा करने के लिए वह या तो NXT से सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में बुलाती है या फिर नए टैलेंट्स साइन करती है या वह अपने रेड & ब्लू ब्रांड्स के सुपरस्टार्स को एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड्स में भेजती है।
ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2020: 5 संकेत जो बताते हैं कि रैंडी ऑर्टन मैच में ड्रू मैकइंटायर को नहीं हरा पाएंगे
WWE कंपनी में ड्रीम फ्यूड्स कराने के लिए हर साल ड्राफ्ट कराती है, हालांकि इन ड्राफ्ट्स के दौरान कुछ सुपरस्टार्स को किसी भी ब्रांड में जगह नहीं मिलती है और शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं होता है या फिर वे चोट के कारण बाहर होते हैं।
इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो किसी एक ब्रांड तक सीमित नहीं है और वह किसी भी ब्रांड में नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 वर्तमान सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो किसी भी ब्रांड का हिस्सा नही हैं।
5.WWE विमेंस सुपरस्टार एम्बर मून
पिछले साल रॉ में 24/7 टाइटल सैगमेंट के दौरान एम्बर मून बुरी तरह चोटिल हो गई थी। आपको बता दें, मून की इंजरी काफी गंभीर है और उन्होंने हाल ही में खुलासा किया था कि यह उनकी सोच से भी ज्यादा गंभीर है। मून जिस वक्त चोटिल हुई थी उस वक्त वह स्मैकडाउन का हिस्सा थी और चोटिल होने के कारण 2019 WWE ड्राफ्ट में उन्हें रॉ या स्मैकडाउन में से किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं किया गया था।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें नहीं पता कि उनकी वापसी कब तक हो पाएगी और उन्होंने यह भी कहा कि संभावना है कि शायद वह कभी भी रिंग में वापसी नहीं कर पाएगी।
4.WWE विमेंस सुपरस्टार मिकी जेम्स
मिकी जेम्स एक और WWE सुपरस्टार है जो विमेंस डिवीजन का हिस्सा होने के बावजूद लंबे समय से टेलीविजन पर नहीं दिखाई दी है और वह भी चोट के कारण WWE से बाहर चल रही है। आपको बता दें, साल 2019 में एक लाइव इवेंट में कार्मेला के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गई थी।
चोटिल होने के कारण मिकी जेम्स को भी ड्राफ्ट में किसी ब्रांड में नही शामिल किया गया था। हालांकि, अब मिकी जेम्स को मैच लड़ने की अनुमति मिल चुकी है लेकिन उन्होंने WWE शोज के दौरान खतरा उठाने के बजाए घर में ही रहना ठीक समझा।
3.WWE सुपरस्टार लार्स सुलिवन
जब लार्स सुलिवन मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तो ऐसा लग रहा था कि वह जल्द ही बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे। हालांकि, जब WWE टेलीविजन पर उन्हें पुश दिया जा रहा था तो वह चोटिल होकर लंबे वक्त के लिए कंपनी से बाहर हो गए।
यही नहीं, चोटिल होने के कारण उन्हें किसी भी ब्रांड में नहीं शामिल किया गया और इसके बाद वह विवादों मे फंसते हुए नजर आए। विवादों मे फँसने के बाद न सिर्फ सुलिवन को माफी मांगनी पड़ी बल्कि WWE ने उनपर जुर्माना लगा दिया।
यह देखना रोचक होगा कि सूलिवन की WWE में वापसी होती है या फिर उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया जाएगा।
2. WWE सुपरस्टार जॉन सीना
जॉन सीना ने WWE में डेब्यू करने के बाद से ही काफी कुछ हासिल किया है और आपको बता दें, रिको जो WWE में सीना के साथ काम कर चुके हैं, उन्होंने खुलासा किया था कि विंस मैकमैहन को सीना का कैरेक्टर समझ नहीं आया था और वह उन्हें जाने देना चाहते थे।
हालांकि सीना अभी भी WWE का हिस्सा हैं और अब वह केवल बड़े पीपीवी में ही नजर आते हैं। आपको बता दें, साल 2017 से ही एक फ्री एंजेट रहे हैं और उन्होंने आखिरी बार साल 2016 में WWE ड्राफ्ट में हिस्सा लिया था।
1.WWE विमेंस सुपरस्टार रोंडा राउजी
रोंडा राउजी रेसलमेनिया 35 में मैच लड़ने के बाद से ही WWE में नहीं दिखाई दी है। आपको बता दें, रोंडा निजी कारणों कि वजह से WWE से बाहर है और वह अभी भी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट मे हैं। रोंडा WWE में डेब्यू के बाद से ही रॉ का हिस्सा रही है लेकिन पिछले साल ड्राफ्ट में हिस्सा न लेने के कारण वर्तमान में वह किसी ब्रांड का हिस्सा नही हैं।
रेसलिंग ऑब्जर्बर के हालिया रिपोर्ट की माने तो अगले साल रेसलमेनिया से पहले रोंडा की वापसी नहीं होने वाली है और उसके बाद भी रोंडा के वापसी होने की कोई गारंटी नही है।