WWE ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि समरस्लैम 2020 में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला रैंडी ऑर्टन से होने जा रहा है। पिछले प्लान के मुताबिक, समरस्लैम 2020 के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर का सामना ब्रॉक लैसनर से होने जा वालाा था।
ये भी पढ़ें: 6 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिये इशारों-इशारों में बताई
हालांकि, टॉम कोलोहू की माने तो WWE ने प्लान इसलिए बदल दिया क्योंकि उनका मानना है कि परफॉर्मेंस सेंटर में परफॉर्म करने के लिए ब्रॉक लैसनर बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि अब ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला रैंडी ऑर्टन से होने जा रहा है क्योंकि ऑर्टन काफी बड़े हील सुपरस्टार हैं और वह इस वक्त काफी अच्छा काम कर रहे हैं।
हालांकि, इस मैच में ऑर्टन द्वारा मैकइंटायर को हराकर नया WWE चैंपियन बनने की संभावना काफी कम है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 संकेतों का जिक्र करने वाले हैं जो बताते हैं कि विंस मैकमैहन समरस्लैम 2020 में होने जा रहे WWE चैँपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन द्वारा ड्रू मैकइंटायर को हराने नहीं देंगे।
5.इस वक्त ड्रू मैकइंटायर का WWE चैंपियनशिप रन का अंत करने का कोई मतलब नहीं बनता है
रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बनने वाले ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन के तौर पर 100 दिन पूरे हो चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि मैकइंटायर ने इस महामारी के दौरान एक चैंपियन के रूप में बेहतरीन काम किया है।
WWE में इस वक्त क्राउड की कमी साफ खल रही है, इसके बावजूद मैकइंटायर ने एक चैंपियन के तौर पर इस दौरान दबाव को काफी अच्छे तरीके से हैंडल किया है। यही कारण है कि WWE शायद ही समरस्लैम 2020 में ड्रू मैकइंटायर को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हराने का जोखिम लेना चाहेगी।
4.WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को बिल्ड करने में काफी समय लगा है
जिन लोगो को नहीं पता उन्हें बता दें कि ड्रू मैकइंटायर का यह WWE में दूसरा रन है। मेन रोस्टर में दुबारा डेब्यू करने के दो साल बाद वह अपने करियर के शिखर पर पहुंच पाए और आपको बता दें, उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में WWE मैनेजमेंट टीम की काफी समय, मेहनत लगी है।
यही कारण है कि WWE समरस्लैम 2020 पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच में हराकर एक मेन इवेंट स्टार के रूप में उनका मोमेंटम बर्बाद नहीं करना चाहेंगी।
3.रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन के रूप में रेटिंग्स पर ज्यादा असर नहीं डाल पाएंगे
इस महामारी के वक्त क्राउड के न होने से रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि कंपनी व्यूअरशिप सुधारने की अपनी पूरी कोशिश कर रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि रैंडी ऑर्टन इस वक्त काफी शानदार काम कर रहे हैं और वह एक महान WWE चैंपियन बन सकते हैं।
हालांकि, वह चैंपियन बनने के बाद भी वह अकेले ही WWE की रेटिंग नहीं सुधार पाएंगे। यही कारण है कि WWE शायद ही समरस्लैम 2020 में ऑर्टन को चैंपियन बनाना चाहेगी।
2.ऐज की साल 2021 से पहले WWE में वापसी नहीं होने वाली है
ऐज बैकलैश 2020 में हुए ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर के दौरान चोटिल हो गए हैं और इस कारण साल 2021 से पहले उनकी वापसी नहीं हो सकती है। इसके अलावा स्पोर्ट्सकीड़ा के हालिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियन के तौर पर ऐज के खिलाफ उनके तीसरे मैच में उतारना चाहती है।
हालांकि, ऐज की वापसी में अभी काफी समय बचा है इसलिए कंपनी अभी शायद ही ऑर्टन को WWE चैंपियन बनाना चाहेगी।
1.रैंडी ऑर्टन को हराना WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के करियर की दूसरी सबसे बड़ी जीत होगी
ड्रू मैकइंटायर के लिए साल 2020 काफी शानदार रहा है और आपको बता दें, इस साल वह रॉयल रंबल विजेता बनने के अलावा रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार को हरा चुके हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ड्रू मैकइंटायर समरस्लैम 2020 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना WWE टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं।
मैकइंटायर अगर समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन जैसे लैजेंड को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहते हैं तो यह उनके करियर की दूसरी जीत होगी और एक चैंपियन के रूप में उन्हें इस जीत से काफी फायदा होगा।