इस हफ्ते WWE के टॉप शो रॉ(Raw) का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला, जहां कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। आपको बता दें इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को WWE समरस्लैम 2020 पीपीवी के लिए चुनौती पेश की।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में SummerSlam 2020 पीपीवी से पहले देखने को मिल सकती हैइस शो के दौरान एंड्राडे & एंजेल गार्जा ने नंबर 1 कंटेंडर मैच जीतकर समरस्लैम में होने जा रहे रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। इसके अलावा इस शो के मेन इवेंट में मैकइंटायर ने एक्सट्रीम रूल्स रीमैच में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया।साथ ही, साशा बैंक्स इस हफ्ते रॉ विमेंस चैंपियन असुका को हराकर नई चैंपियन बनने में कामयाब रही। इन सब चीजों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला और इस आर्टिकल में हम 6 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिये इशारों-इशारों में बताई।6.क्या एंड्राडे & एंजल समरस्लैम 2020 में नए WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस बनेंगे?Just like THAT, it's official.@Zelina_VegaWWE will lead @AndradeCienWWE & @AngelGarzaWwe into #SummerSlam to challenge @AngeloDawkins & @MontezFordWWE for the #WWERaw #TagTeamTitles! pic.twitter.com/dY1ZilL1IK— WWE (@WWE) July 28, 2020एंड्राडे & एंजेल गार्जा की जोड़ी इस हफ्ते रॉ में हुये नंबर 1 कंटेंडर मैच को जीतकर समरस्लैम में होने जा रहे रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे। आपको बता दें, द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को रॉ टैग टीम चैंपियंस बने लगभग एक साल हो चुका है और वह शायद इतने समय तक चैंपियन इसलिए बने रहे क्योंकि रॉ में चैलेंजर्स की कमी थी।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि एंड्राडे & गार्जा की जोड़ी समरस्लैम में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हराकर नए रॉ टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।5.क्या साशा बैंक्स एक बार फिर कम समय में रॉ विमेंस चैंपियनशिप गंवा देंगी?The attack by @itsBayleyWWE on @KairiSaneWWE backstage forces @WWEAsuka to check on her friend ...@SashaBanksWWE is your NEW #WWERaw #WomensChampion via countout, and that means the #GoldenRoleModels have ALL THE GOLD! pic.twitter.com/aw8MgyDI7g— WWE (@WWE) July 28, 2020इस हफ्ते रॉ में असुका ने साशा बैंक्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया और इस मैच की शर्त के अनुसार, साशा काउंट आउट के जरिये यह मैच जीतकर नई रॉ विमेंस चैंपियन बनी। हालांकि, साशा, असुका को काउंट आउट के जरिये इसलिए हरा पाई क्योंकि असुका को अपनी दोस्त कायरी सेन को बेली से पिटने से बचाने के लिए बैकस्टेज जाना पड़ा था।इस कारण असुका को एक बेबीफेस के रूप में काफी मोमेंटम मिला और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही, एक बार फिर असुका vs साशा बैंक्स का मैच देखने को मिल सकता है। संभावना यह है कि असुका उस मैच में साशा को हराकर वापस चैंपियन बन सकती हैं।